Thursday, 12 December, 2024

विद्यार्थी हनुमान की तरह विद्यावान बनें – संत पं. प्रभूजी नागर

श्रीमद् भागवत कथा व गौरक्षा सम्मेलन में छठे दिन भजनों की रसधार से गूंज उठा बड़ां बालाजी तीर्थ धाम
न्यूजवेव@कोटा 

मालवा माटी के वरद्पुत्र दिव्य गौसेवक संत पं.प्रभूजी नागर ने बुधवार को श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा बडा के बालाजीधाम पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा व गौरक्षा सम्मेलन के छठे सोपान में नौजवान बच्चों से कहा कि वे सिर्फ ज्यादा नंबर लाने के लिये पढाई नहीं करें, अपने विवेक, अनुभव, आचरण व संस्कारों से विद्यावान बनने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि रावण विद्वान थे लेकिन हनुमान हमेशा विद्यावान बनकर रहे। वे रामकाज करते हुये हर संकट का समाधान ढूंढ लेते थे। ‘प्रभू मुद्रिका मेल मुख माहि’ वे राम की मुद्रिका हमेशा मुंह में रखते थे, जिससे उनकी काया कंचन हो गई। कथा-सत्संग से जुडे़ रहने पर आपकी काया भी कंचन हो जाती है।


पूज्य नागरजी ने नंबरों के अंतर को समझाते हुये कहा कि विद्वान दशानन रावण के 10 सिर थे जबकि पंचानन हनुमान के पास 5 मुख ही थे। लेकिन वे विद्यावान होकर विद्वान रावण की हर योजना को विफल कर देते थे। आज के विद्यार्थियों को नंबर भले ही कम मिले लेकिन आचरण उनका अच्छा होना चाहिये। गुरूकुल में कुल 105 विद्यार्थियों में 100 कौरव थे और पांडव सिर्फ 5 ही थे। आज परिवार में 8वीं पास पुत्र ही माता-पिता की सेवा कर रहे हैं, जबकि बीकॉम वाले बेकाम हो रहे हैं।
गिरिराज जी ‘भक्तों की माला’ धारण करते हैं


संत प्रभूजी ने कहा कि सारे ब्रह्मांड में गिरिराज धरण ही ऐसे देव हैं जो कभी माला नहीं पहनते हैं। परिक्रमा के दौरान तलहटी में फूल की माला नहीं, 24 घंटे भक्तों की माला ही दिखती हैं। जब तक तलहटी में सेवा, अभिषेक, अनुष्ठान, मनोरथ के लिये भक्तों की कतारें लगी रहेंगी, तब तक घोर कलिकाल देश की भूमि पर प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बड़ां के बालाजीधाम में प्रमोद जैन भाया व उर्मिला जैन भाया परिवार ने हजारों भक्तों की 7 दिन तक सेवा कर उन्हें हरि रस पिलाने जैसा पुण्य कार्य किया है। वे कलिकाल के परीक्षित बनकर सेवायज्ञ कर रहे हैं।
उन्होंने भजन ‘टूट जाये न माला कहीं प्रेम की, वरना अनमोल मोती बिखर जायेंगे..’ सुनाते हुये कहा कि गोवर्धन पर्वत में आज भी 1 लाख मंत्रों से निरंतर जप करने वाले साधक मिल जायेंगे। उनकी उर्जा से हमारा कल्याण हो रहा है। जिस घर की पूजा में पवित्रता होगी, उसमें रहने वालों की बुद्धि में भी तेज आ जाता है। ठाकुरजी को छप्पनभोग लगाने के लिये कृत्रिम वस्तुयें न रखें। गाय के दूध में तुलसी पत्र डालकर भी आप छप्पनभोग लगा सकते हैं।
धर्म प्रचार का साधन भक्ति है, चमत्कार नहीं


गौसवक संत नागरजी ने कहा कि धर्मप्रचार का साधन सिर्फ भक्ति ही है । कोई चमत्कार या पाखंड नहीं। लेकिन कलिकाल में चमत्कार से भी धर्मप्रचार होने लगे । हमने निष्काम भक्ति छोड ढोंग व चमत्कार अपना रहे हैं। शबरी माता के पास सिर्फ राम भक्ति थी, जिससे राम उनको मिले जबकि रावण के पास चमत्कार थे। उन्होंने कहा कि हम नरकगामी बनें या नर से नारायण बनें इसे अंगूर से समझ लें। अंगूर में दाग लगे तो उससे शराब बनती है। लेकिन वह बेदाग रहे तो दाख बन जाते हैं।
गुरू आश्रम से नहीं आचरण से बड़ा हो
पूज्य नागरजी ने कहा कि गुरू किसी आश्रम से नहीं, अपने आचरण से बडा होता है। आज के दौर में गुरू के पुण्यफल या तप नहीं देखकर उनके फोलोअर देखे जा रहे हैं। गुरू मोक्ष देने वाला होता है। इसलिये उसका लेबल नहीं, उसका लेवल अवश्य देखो। जिनके आगे लेबल लगा नहीं हो, उनका एक लेवल होता है, मर्यादा होती है। इस समय हनुमान से अच्छा कोई समर्थ गुरू नहीं हो सकता।
हम भक्ति को उम्र से तौल रहे हैं
उन्होंने कहा कि गंभीर रोग आपकी उम्र से पहले आ रहे है। फिर हम भजन के लिये उम्र ढलने का इंतजार क्यों कर रहे हैं। 20 साल की उम्र में भी बुद्धि न आये तो माता-पिता व्यथित होत हैं। 30 साल की उम्र में भी बुद्धि से धन न आये तो वह समाज की नजर से उतर जाता है। इसी तरह, 60 की उम्र तक भी मन में भक्ति जागृत न हो तो वह भगवान की नजर से उतर जाता है। मनु ने स्वयं विरह गीत में गाया कि हे प्रभू, हमारे हृदय में वैराग्य कब जागेगा। श्रीकृष्ण स्वयं 11 वर्ष बाद माता-पिता से मिलकर गुरूदेव के चरणों में चल गये थे। उन्होंने जीवनकाल का सदुपयोग किया, इसीलिये उन्हें पूर्ण अवतार माना जाता है। हम भी भोजन व भवन के स्थान पर भजन को अधिक महत्व दें।
बुधवार को खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, श्री पार्श्वनाथ मानवसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यश जैन भाया एवं पारख-कोठारी परिवार के सदस्यों ने विराट पांडाल में उपस्थित हजारों भक्तों के साथ श्रीमद् भागवत की महाआरती की। गुरूवार को 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में 12 से 3 बजे तक प्रवचनों के बाद पूर्णाहूति से समापन होगा।

(Visited 168 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!