Friday, 26 April, 2024

पशु-पक्षियों के लिये हाईटेक अस्पताल खोलना अद्भुत सेवा – गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 फरवरी को बारां में बड़ां के बालाजी तीर्थ धाम पर नवनिर्मित श्री महावीर निःशुल्क पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का भव्य लोकार्पण किया।
न्यूजवेव @ बारां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 फरवरी मंगलवार सुबह बारां में बडा़ के बालाजी तीर्थ धाम में नवनिर्मित श्री महावीर निःशुल्क पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का भव्य लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा, गौपालन व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, बारां विधायक पानाचंद मेघवाल, किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया, कांग्रेस  के जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, श्री पार्श्व नाथ मानवसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यश जैन भाया सहित कई सेवाभावी, जनप्रतिनिधी एवं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व सूरत से पधारे वरिष्ठ भामाशाह व गणमान्य अतिथी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा निर्मित देश के पहले निःशुल्क पशु-पक्षी हाईटेक अस्पताल परिसर में स्वयं गौपूजा भी की।


श्रीमद भागवत कथा पांडाल में मालवा के गौसेवक संत पूज्य प्रभूजी नागर एवं वर्धमान सेवा केंद्र धोलका के श्रेष्ठीवर्य कुमार पाल भाई वी शाह, श्री आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी अहमदाबाद के प्रमुख कल्पेश भाई शाह के सान्निध्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मनुष्यों के लिये आधुनिक अस्पताल तो बहुत देखें है लेकिन यह देश में पहला अस्पताल है जहां मूक पशु-पक्षियों के इलाज के लिये दो आपरेशन थियेटर, आईसीयू, इनडोर व आउटडोर वार्ड, जांच के लिये एक्सरे व सोनोग्राफी,लेबोरेट्री, बाहर से बीमार व घायल पशु-पक्षियों को लाने के लिये स्वचालित एम्बुलेंस, नस्ल सुधार केंद्र जैसी आधुनिक सुविधायें निशुल्क दी जायेंगी।
प्रत्येक पंचायत में खुलेंगी नंदीशाला व गौशाला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गौवंश रक्षा व संवर्धन के लिये हमने पहली बार गोपालन मंत्रालय बनाया और उसकी जिम्मेदारी प्रमोद जैन भाया के मजबूत हाथों में सौंपी। 20 साल पहले मैने बारां में गौशाला का उद्घाटन किया था। आज पूरे प्रदेश में ऐसी अदभुत गौसेवा देखकर मुझे गर्व महसूस होता है। हमने इस बजट में प्रदेश में प्र्त्येक पंचायत स्तर पर एक नंदीशाला खोलने के लिये 1.40 करोड रू एवं पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने के लिये 90 लाख रू की घोषणा की है। मेरा अनुरोध है कि प्रदेश में सेवाभावी संस्थायें गौवंश की सेवा के लिये आगे आयें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गौवंश में लम्पी संक्रमण फैलने के बाद हमने बजट में प्रत्येक मृतक गाय के लिये 40 हजार रू देने की घोषणा की है। दुधारू पशुओं के लिये दो पशुओं का 40-40 हजार रू की बीमा योजना प्रारंभ की है, जिससे 80 हजार की मदद मिल सकेगी। प्रदेश में सभी गौशालाओं को 6 माह की अनुदान राशि 9 माह तक कर दी गई है। मैं बडा के बालाजी से प्रदेश में जीवमात्र के कल्याण की कामना करता हूं। मनुष्यों की तरह पशु-पक्षियो के लिये ऐसा आधुनिक अस्पताल देखकर मैं स्वयं आश्चर्यचकित हूं। इसके लिये गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया बधाई के पात्र हैं।
प्रदेश की गौशालाओं को रिकाॅर्ड अनुदान


प्रदेश के खान एव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने खचाखच भरे पांडाल में गौभक्तों को नमन करते हुये कहा कि हम नंदेश्वर की पूजा करते हैं लेकिन आज सडकों पर गौवंश की दुर्दशा देखकर मन द्रवित हो जाता है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने मार्च,2021 में प्रदेश का गौ संवर्धन सम्मेलन कर सभी गौशालाओं से सुझाव लिये। पिछली भाजपा सरकार ने गौशालाओं को 5 वर्ष में मात्र 400 करोड का अनुदान दिया, जिससे गौसेवक परेशान होते रहे। जबकि गहलोत सरकार ने 2500 से 3 हजार करोड़ रू का अनुदान देकर सभी गौशालाओं को संबल प्रदान किया है।
हमने मालवा के गौसेवक संत पं.कमल किशोर नागरजी की भावना के अनुरूप प्रदेश में गौवंश संरक्षण के लिये 1 हजार करोड़ का बजट पारित करवाया।देश के किसी भी राज्य में गौवंश के लिये इतना बजट नहीं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लम्पी वायरस के दौरान मैने नागौर,जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर जिलों सहित गुजरात का दौरा किया। बारां जिले की सडकों पर टीकाकरण का अभियान चलाया गया। मैं जनता का अपार स्नेह पाकर मानव सेवा और गौवंश की सेवा के लिये सिर्फ एक सेवक व चैकीदार बनकर ही कार्य करता हूं।  
ये अतिथी रहे मौजूद  


लोकार्पण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने हजारों गौभक्तों को नमन करते हुये कहा कि भाया परिवार द्वारा समर्पित भाव से गौवंश की सेवा की जा रही है। विराट श्रीभागवत कथा महोत्सव जैसा विशाल आयोजन भी इस धरा को पवित्र कर रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं गरीब और गौसेवा को हमेशा प्राथमिकता देते आ रहे हैं।    
भामाशाहों को मिला गौसेवा सम्मान

जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने मंच संचालन करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, गोविंद सिंह डोटासरा, पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं बाहर से पधारे वरिष्ठ भामाशाहों का श्री महावीर गौशाला सेवा संस्थान के अध्यक्ष गौतम कुमार बोरडिया, सचिव सतीश गोयल व कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन से साफा, शाल, श्रीफल, गौमाता के प्रतीक चिन्हों द्वारा सम्मानित कराया। मंच पर जीव दया प्रेमी कुमार पाल भाई शाह, कल्पेश भाई शाह, श्री पार्श्वनाथ मानवसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यश जैन भाया, बारां विधायक पानाचंद मेघवाल व किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा सहित कई गणमान्य अतिथी व बाहर से पधारे कई भामाशाह मौजूद रहे।

(Visited 284 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!