Monday, 13 January, 2025

बारां में देश का पहला हाईटेक निःशुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बारां में इसका भव्य लोकार्पण करेंगे
न्यूजवेव@ कोटा
मुख्यमंत्री 14 फरवरी को सुबह 11 बजे बारां में देश के पहले हाईटेक श्री महावीर निःशुुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल एवं मोबाइल ट्रोमा सेन्टर का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह में मालवा के गौसेवक संत पूज्य पं. प्रभुजी नागर एवं श्रेष्ठीवर्य जीवदया प्रेमी कुमार पाल भाई वी शाह, वर्धमान सेवा केंद्र, धोलका का सान्निध्य मिलेगा।


जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि बारां-मांगरोल मार्ग पर बडां के बालाजी धाम पर मालवा के पूज्य गौसेवक संत पं. कमल किशोर नागरजी की प्रेरणा से श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा विराट 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं गौरक्षा विचार सम्मेलन 10 से 16 फरवरी तक चल रहा है। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया अति विशिष्ट अतिथी होंगेे।


लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि बारां -अटरू विधायक श्री पानाचन्द मेघवाल, किशनगंज विधायक श्रीमती निर्मला सहरिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री रामचरण मीणा, शासन रत्न श्रेष्ठीवर्य श्री श्रयंक भाई अरविन्द भाई शाह, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री जीवनदास गोड़ीदास पढ़ी श्री शंखेश्वर महातीर्थ, सघ्ंाभूषण, श्रेष्ठीवर्य श्री कल्पेश भाई वी शाह ट्रस्टी श्री आनंदजी कल्याणजी पढ़ी, अहमदाबाद, उदारमना श्रेष्ठीवर्य संघवी श्री रमेश जी मुथा, अध्यक्ष श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ, मेवानगर, समाज गौरव, श्रेष्ठीवर्य श्री पृथ्वीराज जी कोठारी, रिद्दी सिद्धि बुलियन ग्रुप, मुंबई, संघरत्न श्रेष्ठीवर्य श्री सुखराज जी नाहर, नाहर ग्रुप मुंबई, शासन गौरव श्रेष्ठीवर्य श्री प्रदीपजी राठौर, सले ग्रुप, मुंबई, तीर्थ रत्न श्रेष्ठीवर्य श्री प्रकाशचंद्र जी के संघवी, सिरोड़ीवाला सा, तीर्थ निर्माता श्री केवलबाग जैन तीर्थ सस्ंथापक सिरोड़ी, श्रेष्ठीवर्य श्री देवलभाई भक्कमभाई सेठ सा, ट्रस्टी शंखेश्वर महातीर्थ, अहमदाबाद, श्रेष्ठीवर्य किशोर गांधी, ट्रस्टी जिरावला महातीर्थ, सिरोही, श्री धर्मचन्द उन्हेल तथा श्री दिनेश जी दोषी, दिल्ली होंगे।
मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बारां जिले के नागरिकों से अपील की कि वे जीव दया के लिये श्री बडा़ं के बालाजी पर निर्मित श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल एवं मोबाइल ट्रोमा सन्ेटर के लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्ंया में पहुचकर निःशुल्क गौसेवा उपचार एवं जीव सेवा को प्रोत्साहित करे।

(Visited 649 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!