Tuesday, 9 September, 2025

जेईई-एडवांस्ड,2020 परीक्षा 23 अगस्त को

न्यूूजवेव @ नईदिल्ली/कोटा

आईआईटी दिल्ली द्वारा जेईई-एडवांस्ड,2020 परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जायेगी। केद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरूवार को वेबिनार के जरिये विद्यार्थियों से संवाद करते हुये यह घोषणा की। देश की 23 आईआईटी में बीटेक व बीआर्क सीटों पर एडमिशन के लिये 17 मई को होने वाली सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा को कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष तीन माह देरी से 23 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। गत वर्ष यह परीक्षा 27 मई को हुई थी।

एनटीए द्वारा जेईई-मेन,2020 परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित की जायेगी। उसके रिजल्ट में शीर्ष स्कोर अर्जित करने वाले 2.50 लाख विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड,2020 के लिये क्वालिफाई घोषित किया जायेगा। इसकी अधिकृत सूचना आईआईटी, दिल्ली द्वारा वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जारी की दी जायेगी।
अधिकृत वेबसाइट पर अधिसूचना, ब्रोशर, संस्थानों में सीट मेट्रिक्स, पंजीयन शुल्क व प्रक्रिया, सिलेबस, प्रोग्राम, पुराने प्रश्नपत्रों पर आधारित मॉक टेस्ट, परीक्षा केंद्रों की सूची सहित अन्य आवश्यक जानकारी जल्द जारी कर दी जाएगी।

गत वर्ष यह जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देश के 112 शहरों में निर्धारित 1621 परीक्षा केंद्रों के अतिरिक्त 6 देशों अदीस अबाबा (इथोपिया), सिंगापुर, दुबई(यूएई), काठमांडू (नेपाल), कोलम्बो (श्रीलंका), ढाका (बांग्लादेश) में भी आयोजित हुई थी। वर्ष 2019 में 23 आईआईटी में बीटेक की 13,376 सीटें थी, जो इस वर्ष बढकर 14,500 तक हो सकती है।

(Visited 175 times, 1 visits today)

Check Also

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 56 % प्रोफेसर्स की कमी

न्यूजवेव @ नई दिल्ली हाल में संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, …

error: Content is protected !!