Wednesday, 16 April, 2025

ऑटोमेटिक मशीन ‘नीटो’ से होगी घर की साफ-सफाई

नवाचार : कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी के पांच स्टूडेंट्स ने बनाई ऑटोमेटिक सफाई मशीन ’नीटो’

न्यूजवेव कोटा

कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी के पांच इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने अनूठी वेक्यूम क्लिनर मशीन ‘नीटो’ डेवलप की है, जिससे घर, दुकान या होटल में नियमित साफ-सफाई आसानी से की जा सकेगी। खास बात यह कि ऑटोमेटिक मशीन ’नीटो’ आपके कमरे, चौक या दुकान आदि में फैले कचरे व धूल को पलभर में साफ कर देगी।

सीपी टॉवर में कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी कोटा के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के समर कैम्प में भावी इंजीनियरों ने ऑटोमेटिक सफाई करने वाली मशीन ’नीटो’ तैयार की है। इस वेक्यूम क्लिनर मशीन को ’नीटो ’ नाम दिया है।

सहायक प्रोफेसर व प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मोहनीश विद्यार्थी ने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण ले रहे स्टूडेंट्स को आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया जा रहा है। स्टूडेंट् आशीष, प्रणव, लक्ष्मी व युक्ति ने मिलकर इस नीटो मशीन के प्रोजेक्ट को तैयार किया है। 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। दो दिन में यह प्रोजेक्टर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। समतल जगह पर यह आसानी से काम कर सकेगी। एक्सपर्ट अजय सैनी एवं तकनीकी टीम स्टूडेंट को नई टैक्नोलोजी सिखा रहे है।

CPU,Kota,Rajasthan

पौन घंटे तक नॉन स्टॉप सफाई
वेक्यूम क्लिनर यानी नीटो को बनाने के लिए चेसिस बोर्ड, वेक्यूम क्लिनर, बेटरी, मोटर, तीन पहिए व एक छोटे बेग का उपयोग किया गया है। इसमें लगी बेटरी ऑटोमेटिक चार्ज हो सकेगी। एक बार में 45 मिनट तक नॉन स्टॉप सफाई कार्य हो सकेगा। इस उपकरण की साइज दो फीट गुणा दो फीट है और वजन करीब 2 किग्रा है। इस सिस्टम की अनुमानित कीमत करीब 12 हजार रू. है। मशीन के अंदर लगे बेग में एक बार में करीब 300 ग्राम तक कचरा एकत्र हो सकेगा।
सीपी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रमोद माहेश्वरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में आईआईटी, दिल्ली पैटर्न पर प्रेक्टिकल व स्किल बेस्ड लर्निंग पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है ताकि ग्रेजुएट्स इंडस्ट्री में नई तकनीक पर काम कर सकें।

(Visited 666 times, 1 visits today)

Check Also

Beginning a Quantum Adventure: Improving the Effectiveness of Your Business

Dr. Kumar Gautam Director, Egreen Quanta (Quantum Computing and ML Vertical) The large capacity, low …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!