Saturday, 15 March, 2025

लघु उद्योग भारती का आंचलिक उद्यमी सम्मेलन 24 व 25 दिसंबर को

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व भानु प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथी
न्यूजवेव @ कोटा

देश में सूक्ष्म व लघु उद्योगों की अग्रणी संस्था लघु उद्योग भारती, चित्तौड़ अंचल का दो दिवसीय आंचलिक उद्यमी सम्मेलन शनिवार को कोटा में आयोजित होगा। कार्यक्रम समन्वयक नितिन अग्रवाल व सचिव आशुतोष जैन ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं एमएसएमई राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा मुख्य अतिथी होंगे। यह सम्मेलन बारां रोड स्थित आर.आर रिसोर्ट में सांय 4.30 बजे से प्रारंभ होगा।


इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र, अखिल भारतीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापत, महामंत्री घनश्याम ओझा का सान्निध्य प्राप्त होगा। दो दिवसीय आयोजन के दौरान एमएसएमई क्षेत्र व उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस दौरान संस्था के 3 सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को उद्यमी गौरव सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लघु उद्यमी शामिल होंगे।

(Visited 158 times, 1 visits today)

Check Also

सेठ मोहनदास करोड़िया अ.भा.मेडतवाल (वैश्य) समाज के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट के चुनाव में 120 कार्यकारिणी सदस्यों ने 21 प्रन्यासियों …

error: Content is protected !!