Monday, 13 January, 2025

लघु उद्योग भारती कोटा ईकाई ने मनाई विश्वकर्मा जयंति

लघु उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को सम्मानित किया, रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ
न्यूजवेव @कोटा
लघु उद्योग भारती कोटा इकाई द्वारा गोयल प्रोटीन समूह के सहयोग से शनिवार को विश्वकर्मा जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। समारोह में उपस्थित शहर के लघु उद्यमियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने भगवान विश्वकर्मा की सामूहिक पूजा की। इस अवसर पर संस्था द्वारा कर्मचारियों एवं श्रमिक साथियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में कोटा ईकाई के मार्गदर्शक वरिष्ठ उद्यमी गोविंद राम मित्तल ने विश्वकर्मा जयंती के पौराणिक महत्व की जानकारी देते हुये कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवी-देवताओं के इंजीनियर माने जाते थे। मुख्य अतिथि डॉ.नीता जिंदल ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुये ऐसे कार्यक्रमों में मानव सेवा के लिये रक्तदान शिविर के आयोजन को उपयोगी बताया।
लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं गोयल प्रोटीन समूह के महाप्रबंधक ताराचंद गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को साझा कर उद्यम, व्यापार, समाज एवं परिवार में संबंधों एवं जीवन शैली को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। कोटा इकाई अध्यक्ष सीए महेश गुप्ता ने उद्यमी एवं श्रमिकों के बीच स्वस्थ संबंधांे एवं लघु उद्योग भारती द्वारा लघु उद्योगों के हित मे किये जा रहे नये प्रयासों से अवगत कराया।

समारोह में संस्था के पदाधिकारियों में उद्यमी विपिन सूद, यशपाल भाटिया, अचल पोद्धार, राजेंद्र जैन, मनोज राठी सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य राजेश चौधरी, मनीष खण्डेलवाल, अंकुर गुप्ता, नितिन अग्रवाल, संजय शर्मा, संजय बाकलीवाल, निर्मल गोयल, समीर सूद सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कोटा ईकाई सचिव आशुतोेष जैन एवं कोषाध्यक्ष संदीप जांगिड़ ने बताया कि इस वर्ष लघु उद्योग भारती द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम को एकरूपता देने हेतु प्रयास किये गये हैं। इसी क्रम में संस्था के अनेक सदस्यों ने अपने-अपने औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजन के साथ उद्योग के वरिष्ठ कर्मचारियों एवं श्रमिकों के लिये सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये गये।

(Visited 182 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!