Monday, 17 November, 2025

वरिष्ठ सीए एसडी जाजू के निधन से कोटा में शोक की लहर

न्यूजवेव@ कोटा

माहेश्वरी समाज कोटा के पूर्व अध्यक्ष एवं टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरपर्सन वरिष्ठ सीए श्याम दास जाजू के असामयिक निधन से कोटा शहर में शोक की लहर छा गई। बुधवार को माहेश्वरी भवन में आयोजित श्रद्धांजली सभा में बडी संख्या में शहर के उद्यमी, व्यवसायी, सीए, डॉक्टर्स सहित कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नम आंखों से उन्हें भावांजली अर्पित की।
76 वर्षीय दिवंगत सीए एसडी जाजू ने 1971 में गोपाल मिल से कोटा में अपनी सेवायें प्रारंभ की। 1976 में उन्होंने शहर में कालानी एंड कंपनी की ब्रांच खोलकर विगत 47 वर्षों में 250 से अधिक विद्यार्थियों को अनुशासन व समय प्रबंधन के साथ आर्टिकलशिप देकर सफल सीए बनाया। उनसे प्रशिक्षित छात्र वर्तमान में देश की कई प्रमुख कम्पनियों व उद्योग समूहों में उच्च पदों पर सेवारत हैं।
कोटा शहर में सीए क्षेत्र के पितामह
माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि सीधे-सरल स्वभाव के धनी स्वर्गीय सीए एसडी जाजू आजीवन सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुडे रहे। सीए ललित माहेश्वरी एवं सीए योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिवंगत जाजू कोटा शहर में सीए क्षेत्र के पितामह रहे, उन्होंने सीए कोटा ब्रांच की स्थापना में सबसे अहम भूमिका निभाई। शहर में आयोजित सेमिनारों में उन्होंने नये सीए को अनुभवी मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाया। वे कई धार्मिक संस्थाओं से जुडे रहे और शहर में प्रति सप्ताह सुबह प्रभातफेरी निकालने में अग्रणी रहे। सभा में कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कोटा व्यापार महासंघ के महामंत्री अशोक माहेश्वरी, गायत्री परिवार से जीडी पटेल, भाजपा नेता राकेश जैन, एलबीएस समूह के निदेशक कुुलदीप श्रीवास्तव, टेक्स बार एसोसिएशन व सीए कोटा ब्रांच के सभी पदाधिकारी, डॉ. मामराज अग्रवाल, डॉ अशोक शारदा, डॉ मोहन मंत्री, डॉ.राकेश जिंदल सहित कई चिकित्सक, प्रमुख उद्यमी, शिक्षाविदों एवं महिलाओं ने भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किये। सुपुत्र सीए नवनीत जाजू एवं परिजनों ने नम आंखों से सबका आभार जताया। प्रतिदिन शोक बैठक उनके आवास 1-फ-36, विज्ञानगर पर सायं 3 से 5 बजे तक होगी।

(Visited 347 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!