Monday, 13 January, 2025

समाजसेवी श्री आर.के.आचोलिया केे निधन पर कई संस्थाओं ने जताया शोक

न्यूजवेव @ कोटा 

बैंक ऑफ राजस्थान के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक एवं मेडतवाल वैश्य समाज कोटा के पूर्व अध्यक्ष श्री राम कल्याण आचोलिया के निधन पर बुधवार को विजयवर्गीय सेवा सदन, तलवंडी में आयोजित शोक सभा आयोजित की गई जिसमें शहर की सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं एवं बैंक व बीमा क्षेत्र से जुडे़ प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ समाजसेवी दिवंगत श्री आर के आचोलिया को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किये।
रिटायर्ड एम्पलायर्स एसोसिएशन के महासचिव पीसी विजय ने कहा कि बैंक ऑफ राजस्थान में क्लर्क से क्षेत्रीय प्रबंधक तक 40 वर्ष के सेवाकाल में दिवंगत श्री आर के आचोलिया ने कुशल नेतृत्व कर सबके सुख-दुख में साथ दिया। मेडतवाल समाज कोटा के महामंत्री राजेश गुप्ता ने कहा कि वे हमेशा सबको सहयोग व मार्गदर्शन देते रहे। उनके निधन से सम्पूर्ण समाज में शोक की लहर छा गई। महिला मंडल की अध्यक्ष शारदा गुप्ता व महामंत्री शोभा घाटिया ने कहा कि अच्छे कार्यों में महिलाओं को अग्रणी बनाने में उनका विशेष योगदान रहा। पौत्री प्रज्ञा आचोलिया का भावुक उद्बोधन सुन सबकी आखें नम हो गई। परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष सीए योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि वे सकारात्मक सोच के साथ युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे।
श्रद्धाजलि सभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा, पूर्व मंत्री विधायक शांति धारीवाल, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, उप महापौर पवन मीणा,नेता प्रतिप़क्ष विवेक राजवंशी, अतिक्रमण निरोधक समिति के चेयरमैन पीडी गुप्ता, कई वार्ड पार्षद, गायत्री परिवार गौशाला समिति सहित कई सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने संवेदना प्रकट कर विभिन्न क्षेत्रों में उनकी निस्वार्थ सेवाओं को अनुकरणीय बताया। बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजनों एवं महिलाओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। सीए महेश गुप्ता ने जीवन परिचय देते हुये उन्हें प्रेरक समाजसेवी बताया।

(Visited 150 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!