न्यूजवेव@ कोटा
शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी पुरूषोत्तम दास मालपानी (81) के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को माहेश्वरी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस की प्रदेश सचिव राखी गौतम, माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला ने दिवंगत पीडी मालपानी द्वारा विविध क्षेत्रों में किये गये सेवाकार्यों, धार्मिक एवं सामाजिक योगदान को अतुलनीय बताया। हाटकेश्वर धाम, माहेश्वरी महिला मंडल, एसएसआई एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, परिवर्तन सेवा समिति, एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट, मानव सेवा समिति, गौ सेवक संघ सहित शहर में व्यापार-उद्योग से जुडी कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समाजसेवी मालपानी के निधन पर गहरा शोक जताया।
मालवा के गौसेवक संत कमल किशोर नागरजी ने मालपानी के निधन पर गहरा दुख जताते हुये कहा कि वे ठाकुरजी, गौसेवा एवं गरीबों की सेवा के प्रति आजीवन समर्पित रहे। वे मथुराधीशजी के अनन्य भक्त थे। उनके ज्येष्ठ पुत्र सीए अरूण मालपानी एवं व्यवसायी संजय मालपानी ने सबका आभार जताया।