न्यूजवेव @ कोटा
मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज समिति, दरीखाना खैराबाद द्वारा अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य की केंद्रीय कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव (2022-25) में कोटा से समाजसेवी कैलाशचंद दलाल सर्वाधिक मतों से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुने गये। रविवार को रंगबाडी योजना में आयोजित एक सम्मान समारोह में शहर के समाजबंधुओं एवं सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया।
गायत्री परिवार गौशाला बंदा धर्मपुरा के पदाधिकारी श्री खेमराज यादव, रंगबाडी योजना विकास समिति के अध्यक्ष श्री आईएस राणा, पोरवाल समाज से श्री सीताराम गुप्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में तन-तन-धन से निस्वार्थ सेवाकार्य करने वाले श्री कैलाशचंद दलाल को सम्मानित करते हुये हम सब बहुत गर्वित हैं। आप गायत्री परिवार गौशाला कोटा में भी इस वर्ष पुनः कोषाध्यक्ष चुने गये हैं।
मेडतवाल वैश्य समाज कोटा के पूर्व अध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता एवं पूर्व महामंत्री श्री सतीशचंद गुप्ता ने कहा कि कोटा खाद्य पदार्थ कन्वेसिंग एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाशचंद दलाल ने कोटा में अंतरराष्ट्रीय धनिया सेमिनार आयोजित कर शहर को आयात-निर्यात उद्योग में अलग पहचान दिलाई है। मां फलौदी के दरबार में आपकी सेवायें अतुलनीय हैं।
पद पर रहे न रहें, सेवाकार्य हमेशा आगे रखें
समारोह में महिला मंडल, कोटा की अध्यक्ष श्रीमती अनोख गुप्ता, महामंत्री श्रीमती शिप्रा गुप्ता व उपाध्यक्ष श्रीमती चंदा करोडिया, श्रीमती मंजू गुप्ता सहित समाज की सभी महिलाओं ने पुष्पाहार से स्वागत कर उन्हें बधाई दी। पूूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री हुकुमचंद गुप्ता बैरागढ़ वालों ने कहा कि समाजबंधु पद पर रहे न रहें, सेवाकार्य को हमेशा आगे रखें। अधिशासी अभियंता श्री दीपक गुप्ता नेरावद वालों ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व से समाज के युवाओं को नई उर्जा एवं प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदनलाल दलाल, श्री गुलाब चंद गुप्ता, श्री जीएल गुप्ता, श्री मदनलाल गुप्ता राज बैंक, श्री रामनारायण गुप्ता खेडा वाले को भी सम्मानित किया गया। समाज की निर्वाचन समिति के सह प्रभारी दिनेश चंद गुप्ता,कर सलाहकार, वरिष्ठ सीए योगेंद्र गुप्ता, सीए महेश गुप्ता एवं राजेंद्र गुप्ता नरसिंहगढ़ वाले को भी सम्मानित किया गया। समाजबंधुओं ने कोटा से निर्वाचित 8 कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी।
इन्होंने किया सम्मान
सम्मान समारोह में समाज की ओर से पूर्व महामंत्री श्री राधाकिशन गुप्ता, पूर्व निर्माण मंत्री रमेश चंद गुप्ता (सुनेल वाले), ओमप्रकाश गुप्ता चेचट वाले, सीए समरेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता मातासरा वाले, दिनेश आचोलिया, मांगीलाल गुप्ता पोलखेडा वाले, किशोर गुप्ता, पीडी गुप्ता, सुरेश पादवा, नवयुवक संघ के शैलेद्र गुप्ता, मुकेश भंडारी, दीपक गुप्ता, अनूप पादवा, प्रकाश चंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मनीष घाटिया, एसएन गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता सहित कई समाजबंधुओं एवं युवाओं ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री कैलाशचंद दलाल को माल्यार्पण कर बधाई दी। कैलाशचंद दलाल ने सभी समाजबंधुओं का आभार जताते हुये कहा कि सम्मान के यह पल सदैव मुझे कर्तव्यबोध कराते रहेंगे। हमारे लिये समाज सदैव सर्वोपरि रहेगा। नई कार्यकारिणी में सभी निर्वाचित पदाधिकारी टीम भावना के साथ समाज में अच्छे कार्यों को ओर आगे बढायेंगे। अंत में मां फलौदी की सामूहिक आरती हुई।
अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री कैलाश चंद दलाल का अभिनंदन
(Visited 184 times, 1 visits today)