Monday, 13 January, 2025

मेड़तवाल (वैश्य) समाज का परिचय सम्मेलन 26-27 फरवरी को खैराबाद में

देश-विदेश से समाज के 1000 से अधिक युवक-युवती आयेंगे, तीर्थनगरी खैराबाद में सभी समाज करेंगे श्रद्धालुओं का स्वागत
न्यूजवेव @ खैराबाद/कोटा

अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज का विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26-27 फरवरी, 2022 को खैराबाद के मेला ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोड़िया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री भंवरलाल सिंगी ने बताया कि द्वादशवर्षीय मेले के चार वर्ष बाद तीर्थनगरी में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन होने से विभिन्न राज्यों के सैंकडों युवक-युवती फलौदी माताजी (Shri falodi mataji) के दर्शन कर मनपसंद जीवनसाथी का चयन करेंगे। बाहर से आने वाले समाजबंधुओं को ठहराने के लिये खैराबाद, रामगंजमंडी, चेचट,मोडक सहित आसपास के क्षेत्रों की धर्मशालाओं सहित घर-घर में महापर्व जैसी तैयारियां चल रही हैं।


अ.भा.परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक श्री पुरूषोत्तम कपास्या, श्री राजेंद्र गुप्ता पनवाड़, श्री राधिकेश सर्राफ, श्रीमती बबीता जुलानिया, श्रीमती जया सुदर्शन गुप्ता एवं श्री बालमुकुंद चौधरी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिये बैंगलुरू, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, गुडगांव, नोएडा, दिल्ली, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, जयपुर, कोटा आदि में जॉब एवं मध्यप्रदेश व राजस्थान के शहरों व कस्बों में स्वरोजगार या बिजनेस कर रहे युवाओं मंे अभूतपूर्व उत्साह है। युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों के ठहरने के लिये श्री फलौदी माता मंदिर परिसर, श्री फलौदी सेवा सदन, धर्मशालाओं एवं खैराबाद में सभी समाजों के घरों में व्यवस्थायें की जा रही हैं।
खैराबाद में समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें परिचय सम्मेलन के लिये आवास, यातायात, पार्किंग, भोजन, पेयजल, टेंट, प्रचार-प्रसार, मंच, स्वागत व पूछताछ समिति, पंजीयन, टोकन, स्मारिका वितरण, मेल-मिलाप समिति, कुंडली मिलान सहित 15 से अधिक समितियों का गठन कर उत्सवी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। परिचय सम्मेलन में समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी, विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष, महामंत्री, अ.भा. नवयुवक-युवति संघ, महिला मंडल, मेडतवाल यूथ ब्रिगेड, सोशल ग्रुप सहित सामाजिक संस्थाओं के सदस्य विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालेंगे। लगभग 10 हजार समाजबंधुओं के लिये अलग से भोजन पांडाल बनाया जा रहा है।
तीर्थनगरी में मेले जैसा हर्षोल्लास


फलौदी माता मंदिर संयोजक श्री मोहनलाल चौधरी ने बताया कि आराध्यदेवी मां फलौदी के दर्शन एवं परिक्रमा करने वालों की मनोकामनायें अवश्य पूर्ण होती हैं। खैराबाद में सभी समाजों द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहराने के लिये घर-घर में व्यवस्थायें की जा रही हैं। वैश्य, ब्राह्मण, माली, धाकड़, बैरवा, मीणा, मुस्लिम सहित अन्य सभी समाजों के नागरिक जगह-जगह स्वागत बैनर लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में भी नगरवासी सहयोग देंगे।
अ.भा. नवयुवक संघ के अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता अलोद ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये विशेष दर्शन व्यवस्था की जा रही है। सभी पंचायतों से नवयुवक-नवयुवति संघ के सदस्य माताजी के सेवक बनकर दो दिन तक सेवायें देंगे। परिचय सम्मेलन में हजारों श्रद्धालुओं को देखते हुये कुलदेवी मां फलौदी के मंदिर में विशेष सजावट की जायेगी। बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले युवक-युवति फलदायिनी मां फलौदी का आशीर्वाद लेकर परिचय देंगे, जिससे खैराबाद में मेले जैसा वातावरण रहेगा।
दो दिन के चार सत्रों में होगा परिचय
पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री गोपालचंद्र गुप्ता (बारवां वाले) ने बताया कि इस अनूठे परिचय सम्मेलन में दो दिन के चार सत्रों में युवक-युवतियों को परस्पर संवाद करने का अवसर मिलेगा। परिचय के पश्चात् मेल-मिलाप दीर्घा में अगले चरण की बातचीत के लिये विशेष काउंटर बनाये जा रहे हैं। विदेशों में रहने वाले प्रतिभागी समारोह को ऑनलाइन देख सकेंगे। मेडतवाल (वैश्य) समाज के 90 प्रतिशत परिवार राजस्थान, मध्यप्रदेश के शहर-कस्बों एवं गांवों में रहते हैं। कोरोना महामारी के बाद राष्ट्रीय स्तर पर परिचय सम्मेलन होने से बच्चों के सम्बन्ध तय करने की प्रक्रिया तेज हो गई हैं।

(Visited 749 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!