Saturday, 15 March, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण जी का निधन

न्यूजवेव @ जयपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण जी का 91 वर्ष की आयु में मंगलवार रात्रि को निधन हो गया। वे गत दो माह से अस्वस्थ थे। सवाई मानसिंह अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था ।
उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को भारती भवन से चांदपोल मोक्षधाम पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्रद्धांजलि सभा गुरुवार, 8 फरवरी को सायंकाल 4 से 5 बजे आदर्श विद्यामंदिर , अंबाबाड़ी में आयोजित होगी।

राष्ट्रीय स्वयंससेवक संघ के जयपुर विभाग प्रचार प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय सत्यनारायण जी सन 1947 में संघ के स्वयंसेवक बने और सन 1961 में संघ के प्रचारक हो गए। वे गंगानगर, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में प्रचारक रहे। देश में आपातकाल के समय जयपुर संघ कार्यालय प्रमुख के नाते काम संभाला। इस दौरान हजारी लाल छद्म नाम से पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुए आपातकाल के विरुद्ध जनजागरण के काम में सक्रिय रहे।
दिवंगत सत्यनारायण जी की अंतिम यात्रा में संघ के वरिष्ठ प्रचारक शंकर लाल जी, क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश चन्द्रजी अग्रवाल, क्षेत्र प्रचारक निंबाराम जी,  प्रांत कार्यवाह गेंदालाल जी, प्रांत प्रचारक बाबुलाल जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।
(Visited 218 times, 1 visits today)

Check Also

सेठ मोहनदास करोड़िया अ.भा.मेडतवाल (वैश्य) समाज के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट के चुनाव में 120 कार्यकारिणी सदस्यों ने 21 प्रन्यासियों …

error: Content is protected !!