Friday, 13 September, 2024

पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान आगे भी बना रहे- सतीश गुप्ता

पुरस्कृत शिक्षक फोरम कोटा इकाई की शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न
न्यूजवेव @कोटा
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों की संस्था ‘पुरस्कृत शिक्षक फोरम’ राजस्थान की कोटा जिला इकाई द्वारा रंगबाड़ी रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल में जिला स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के विशेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान एक दिन नहीं, आगे भी रहना चाहिए। पुरस्कृत शिक्षकों को राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं में एवं नवाचारों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने पुरस्कृत शिक्षकों की सभी जायज मांगो को राज्य सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।
अध्यक्षता शिक्षा विभाग कोटा संभाग की संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने की। समरोह में विशिष्ट अतिथि के.के.शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कोटा, यतीश विजयवर्गीय, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, रुपेश कुमार एडीपीसी समसा एवं योगेन्द्र शर्मा निदेशक मदर टेरेसा स्कूल रहे।
फोरम के सचिव डॉ. घनश्याम गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया। फोरम अध्यक्ष रमेश कनेरिया ने आभार जताया। संचालन नीता डाँगी ने किया। समारोह में गत वर्ष कोटा जिले के राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक डॉ. बालचंद बसवाल, जगदीश आर्य एवं रेवतीरमन नागर का तथा तेजकरण डांडिया पुरस्कार से सम्मानित सतीश कुमार गुप्ता व प्रतिभा कनेरिया का शाल, माला एवं मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया।
शैक्षिक संगोष्ठी में पुरस्कृत शिक्षक भगवती प्रसाद गौतम, सत्यनारायण शर्मा, अतुल चतुर्वेदी एवं मंजु गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पुरस्कृत शिक्षक अशोक गुप्ता, प्राचार्य ने पुरस्कृत शिक्षकों को ट्रांसफर एवं काउन्सलिंग में प्राथमिकता देने, पुरस्कृत शिक्षकों को अकेडेमिक कमेटी में स्थान देने, एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने एवं पुरस्कार की वर्तमान ऑनलाइन जटिल प्रक्रिया में परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया। समरोह में रजिया खान, निशा मेहरा व प्रेमचंद निर्मल भी उपस्थित रहे।

(Visited 143 times, 1 visits today)

Check Also

संस्कृति को आत्मसात् करने के लिए संस्कृत जरूरी – दिलावर

राज्य स्तरीय विद्वत सम्मान समारोह में संस्कृत संरक्षण संवर्धन के लिए प्रतिभाएं व संस्थाएं सम्मानित …

error: Content is protected !!