न्यूजवेव@ कोटा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा हरियाणा के सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में 14 वर्षीय गर्ल्स केटेगरी की 40 किलोग्राम वर्ग जूडो प्रतियोगिता मंे एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल, कोटा की कक्षा-9वीं की छात्रा आयुषी सुमन ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। कोटा की छात्रा आयूषी सुमन ने कम उम्र में यह कीर्तिमान प्राप्त कर कोटा सहित सम्पूर्ण राजस्थान का नाम रोशन किया है। स्कूल निदेशक अंकित राठी ने आयूषी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
SRPS की छात्रा आयुषी ने राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
(Visited 197 times, 1 visits today)
News Wave Waves of News



