न्यूजवेव @ कोटा
गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज कोटा में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा अदिति गुप्ता ने अहमदाबाद में हुई ओपन इंटरनेशनल कराटे कप-2019 प्रतियोगिता में देश के लिये 1 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल जीतकर कोटा व राजस्थान का नाम रोशन किया है।
कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI) द्वारा अधिकृत इंटरनेशनल शॉटोकन कराटे लि. (ISKU) व इंस्टीट्यूट ऑफ शॉटोकन कराटे यूनाइटेड के तत्वावधान में 28 व 29 दिसंबर को इका अरेना क्लब (EKA ARENA) अहमदाबाद में यह ओपन चैम्पियनशिप आयोजित की गई, जिसमें भारत, नेपाल, श्रीलंका, दुबई, यूएई सहित कई देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 55 किग्रा से कम सीनियर वर्ग में अदिति गुप्ता ने कुमिते कराटे स्पर्धा में नेपाल की प्रतिभागी से 2 मिनट फाइट करते हुये उसे 10-6 पॉइंट से हराया तथा भारत के लिये गोल्ड मेडल जीता।
रोज सुबह-शाम 2 घंटे कराटे की प्रेक्टिस
डरे मार्शल आर्ट में उसके कोच रवि प्रजापति ने बताया कि इसी प्रतियोगिता में इंटरनेशनल काता (KATA) ब्लेक बेल्ट स्पर्धा हुई, जिसमें अदिति ने पाइकू (PIKU) आर्ट करते हुये अपनी कल्पना से लडाई करते हुये दुश्मन को चंद मिनटों में हराया। जिसमें उसे 26 पाइंट मिले। इसमें विभिन्न 9 देशों की 9 प्रतिभागी लडकियां शामिल थी।
19 वर्षीया अदिति ने बताया कि पिता राजकुमार गुप्ता रामगंजमंडी में व्यवसायी हैं। वह पिछले 6 माह से रोज सुबह-शाम 2-2 घंटे कराटे की प्रेक्टिस कर रही है। भविष्य में वह अंतराराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिन में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। कोटा व रामगंजमंडी के खेल संगठनों ने बेटी अदिति को इस साहसिक जीत पर बधाई दी है। अ.भा. मेडतवाल वैश्य समाज के महामंत्री भंवरलाल सिंगी ने कहा कि समाज की होनहार बेटी ने कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्णपदक जीतकर मिसाल कायम की है।