Thursday, 12 December, 2024

लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा में नवजात शिशुुओं की मौत पर ली उच्चस्तरीय बैठक

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, राज्य सरकार जेके लोन अस्तपाल में एनआईसीयू के लिये प्रस्ताव भेजे, तत्काल मंजूरी देंगे
न्यूजवेव @ नईदल्ली
लोकसभा अध्यक्ष कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन एंव मंत्रालय में सचिव प्रीति सूदन सहित उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के जे.के.लोन महिला चिकित्सालय में दिसंबर माह में नवजात शिशुओं लगातार मौतें होने पर चिंता जताते हुऐ त्वरित कदम उठाने के लिये कहा।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि संभाग के सबसे बडे चिकित्सालय में नवजात शिशुओं मौत के बढ़ते आंकडे़ मानवीय संवेदनाओं पर सवाल खडे करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल राज्य सरकार के अधीन संचालित है। ऐसे में राज्य सरकार अस्पताल में उपकरणों एवं संसाधनों की कमी को तत्काल दूर करे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्रीय चिकित्सा विभाग घटना पर निगरानी रखे हुये है। स्वास्थ्य से जुडे संवदेनशील मामले में राज्य सरकार उचित कदम उठाये। राज्य सरकार चिकित्सालय के एनआईसीयू अथवा पीआईसीयू जैसी इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था बनाने के लिए जो भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी उसे प्राथमिकता से मंजूर कर दिया जायेगा।

(Visited 162 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!