Sunday, 11 May, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ने दिल्ली की सड़कों पर गरीबों को बांटे कम्बल

न्यूजवेव@कोटा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार रात दिल्ली की सडको पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ निकल कर कड़ाके की सर्द हवाओं के बीच खुले में सोने को मजबूर अभावग्रस्त लोगो को राहत के लिए कम्बल वितरित किए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने निवास से सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गाडियों में कम्बल भर कर निकलें। दिल्ली की विभिन्न सडको पर होते हुए लोकसभा अध्यक्ष एम्स चिकित्सालय के बाहर पहुॅचें। जहाॅ पर फुटपाथ पर सो रहे लोगो को सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कम्बल ओढाएं। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कम्बल बाॅटने की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में लोग कम्बल लेने के लिए कतार बना कर खडे हो गए। बिरला के साथ आये समााजिक कार्यकर्ताओं ने लोगो को कम्बल वितरित किए। कम्बल वितरित करने पहुॅचें लोकसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में अपने परिजनों का उपचार करवा रहे तीमारदारोें से उपचार संबधी जानकारी भी ली।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सरकार अपने स्तर लोगो को सुविधाऐं उपलब्ध करवाती है लेकिन समाज में रहने वाले भामाशाहों एवं सक्षम लोगो की जिम्मेदारी है कि वह समाज के अभवग्रस्त वर्ग की मदद के लिऐ आगे आए। लोकसभा अध्यक्ष के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु मित्तल, विपिन गोयल सहित बडी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Visited 394 times, 1 visits today)

Check Also

हर पल खुश रहने के लिये नये दृष्टिकोण वाला शिविर 10 मई से कोटा में

न्यूजवेव@कोटा  सन टू ह्यूमन फाउंडेशन, धार द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, तलवंडी में आगामी 10 …

error: Content is protected !!