Monday, 13 January, 2025

मोइजुद्दीन गुड्डू कोटा जिला सरपंच संघ अध्यक्ष बने

– लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना व सरपंचों की समस्याओं को उठाना प्राथमिकता
न्यूजवेेेव @ कोटा.
कोटा जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर सरपंच मोइजुद्दीन गुड्डू निर्विरोध निर्वाचित किये गए।  कई क्षेत्रों के सरपंच व संगठनों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। गुड्डू अब जिले की सभी ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

कोटा जिला सरपंच संघ के संयोजक व पूर्व सरपंच रवि प्रताप चंदा बना ने बताया कि लम्बे समय से सरपंचों की समस्याएं चली आ रही थी, जिन्हें उठाने के लिए उचित मंच की तलाश की जा रही थी, इसी के चलते सरपंच व अन्य पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर सरपंच संघ अध्यक्ष नियुक्त किया जाना था। शनिवार को खैराबाद, इटावा, सांगोद व सुल्तापुर पंचायत समिति के निर्वाचित सरपंच संघ अध्यक्ष व सरपंचों ने उन्हें समर्थन दिया और अध्यक्ष निर्वाचित किया। चंदा बना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के हितार्थ अब तेजी से कार्य हो सकेंगे और समस्याओं का भी निराकरण होगा।

*सरकारी योजनाएं घर-घर पहुँचेगी*

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुड्डू ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में संगठन पुरजोर तरह से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि नरेगा, ग्राम विकास कार्य, नई गाइड लाइन उपलब्ध कराना व अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विकास के कार्यों को कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि 158 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने के लिए उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया जाएगा वहीं प्रदेश के मंत्री स्तर तक बात पहुंचाई जाएगी।

*आदर्श ग्राम की परिकल्पना साकार करेंगे*
मोइजुद्दीन गुड्डू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कईतरह की समस्याएं हैं, जिनका समय पर निराकरण नहीं होता। अधिकारियों को कहने के बाद भी सरपंच की सुनवाई नहीं होती। लेकिन अब संगठित रूप से कार्य किया जाएगा जिससे आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। जो कार्य रुके हुए हैं उन्हें शुरू किया जाएगा वहीं कोरोना काल में जो समस्याएं सामने आई है उन्हें भी दूर किया जाएगा। सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए प्रत्येक पंचायत में अधिक से अधिक विकास हो सके इसके लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सरपंचों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। संगठन सभी की समस्याओं को सुनेगा और उचित मंच पर उसका समाधान करेगा।

*ये सरपंच रहे उपस्थित*

इस अवसर पर सुल्तानपुर सरपंच संघ अध्यक्ष शिवांगी हाडा, खेराबाद सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मराज हाड़ा, सांगोद सरपंच संघ अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, इटावा सरपंच संघ उपाध्यक्ष संजीदा पठान, सहित इटावा सरपंच संघ अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह हाड़ा, लाडपुरा पंचायत समिति प्रधान राजेंद्र मेघवाल ,ग्राम पंचायत गंदीफली निर्मला बाई, ग्राम पंचायत रंगपुर गायत्री, ग्राम पंचायत मंडाना बबली मीणा, ग्राम पंचायत लुहावद संजीदा पठान, ग्राम पंचायत अरण्डखेड़ा, सीतादेवी, ग्राम पंचायत भीमपुरा विजेन्द्र मीणा, ग्राम पंचायत आरामपुरा राजेन्द्र आर्य, ग्राम पंचायत देवली खुर्द खैराबाद, धनश्याम धाकड, ग्राम पंचायत कुम्भकोट सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही बोराबास सरपंच अर्जुन गुंजल, पूर्व सरपंच महेश श्रृंगी, नगर पालिका कैथून उपाध्यक्ष हरिओम पुरी, पीसीसी सदस्य अब्दुल करीम, पूर्व सरपंच रफीक पठान, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस राजेन्द्र सिंह, पार्षद बबलू कसाणा, लेखराज योगी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

(Visited 727 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!