Thursday, 12 December, 2024

सुवि नेत्र चिकित्सालय में रेटिना परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 12 जुलाई को

शंकर नेत्रालय,चैन्नई के पूर्व रेटिना सर्जन डॉ. अभिषेक कोठारी सेवाऐं देंगे
न्यूजवेव @ कोटा
सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर, सी-13, तलवण्डी, कोटा में 12 जुलाई (रविवार) को रेटिना (आँख के पर्दे) की बीमारियों के परामर्श एवं ऑपरेशन हेतु शिविर आयोजित होगा। रेेटिना परामर्श शिविर में शंकर नेत्रालय, चैन्नई के पूर्व रेटिना सर्जन डॉ. अभिषेक कोठारी आँँख के पर्दे के रोगियों की अत्याधुनिक उपकरणों से जाँच कर परामर्श देंगे। ओपीडी शिविर का समय प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक रहेगा एवं रेटिना ऑपरेशन दोपहर 1ः00 बजे से सायं 4 बजे तक किये जायेंगे।

सुवि नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं निदेशक डॉ. सुरेश पाण्डेय एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय ने बताया कि शिविर में आँख के पर्दे के विभिन्न रोगोें डायबेटिक रेटिनोपेथी, मेकुलर डिजनरेशन, आँँख के पर्दे की सूजन, आँँख के पर्दे में खून उतरना, आँख का पर्दा उखड़ना आदि बिमारियों की जांच की जायेगी। आँख के पर्दे एवं दृष्टि तंत्रिका की बीमारियों की जाँच ओ.सी.टी. एवं जापानी डिजिटल फण्डस एंजियोग्राफी मशीन से की जायेगी। डायबीटिज रोगियों के पर्दे की सिकाई जापानी नाइडेक ग्रीन लेजर मशीन द्वारा की जायेगी। बिना टांके लगाये आंख के पर्दे के सभी ऑपरेशन डोर्क ईवा फेको विटेªक्टोमी विद् ग्रीन लेज़र नामक अत्याधुनिक मशीन द्वारा किये जायेंगे।

(Visited 608 times, 2 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!