Thursday, 12 December, 2024

श्री फलौदी धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा 50 निर्धन रोगियों के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 234 ग्रामीण रोगियों को निशुल्क नेत्र जांच व परामर्श मिला
न्यूजवेव @ खैराबाद /कोटा
मंदिर श्री फलौदी महाराज समिति, खैराबादधाम के तत्वावधान में मंदिर समिति द्वारा संचालित श्री फलौदी धर्मार्थ चिकित्सालय एवं श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट, आनंदपुर द्वारा 29 दिसंबर को खैराबाद में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 234 निर्धन मरीजों की नेत्र जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

शिविर में 50 ऐसे महिला-पुरूष रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चुना गया, जिनको बस द्वारा निशुल्क ऑपरेशन के लिये मध्यप्रदेश के विदिशा जिल की लाटरी तहसील में स्थित श्रीसदगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय, आनंदपुर में रवाना किया गया। सोमवार को सभी 50 मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किये गये। उन्हें 31 दिसंबर को वापस बस द्वारा खैराबाद लाया जायेगा।
शिविर में एडवोकेट श्यामबिहारी माहेश्वरी, समाज के राष्ट्रीय महामंत्री भंवरलाल सिंगी, समाजसेवी बसंतीलाल चौधरी, रामगोपाल नेताजी, मूलचंद गुप्ता, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनीश गुप्ता एवं उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण मरीजों की व्यवस्था के लिये रामदयाल टांक, ओमप्रकाश टांक, पुरूषोत्तम शुक्रवारिया, मोहनलाल चौधरी, समाज के कोषाध्यक्ष बालमुकुंद थानेदार, पूर्व सरपंच आयोध्या बाई शर्मा, हुकुमचंद मोडीवाल, दिनेशु गुप्ता संधारा सहित कई सेवाभावी नागरिकों ने सहयोग किया। संचालन घनश्याम गुप्ता मोडीवाल ने किया।

(Visited 425 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!