Thursday, 12 December, 2024

30 विशेषज्ञ डाॅक्टर्स ने किया 2500 रोगियों का निःशुल्क चेकअप

जेसीआई आरोग्य मेगा शिविर: कोटा में एक ही कैम्प में 2500 मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ दवाइयां वितरित की। चयनित 20 रोगियों की अगले हफ्ते होगी निःशुल्क सर्जरी। 36 लोगों ने नेत्रदान व 7 ने देहदान का संकल्प किया।
न्यूजवेव कोटा

जेसीआई कोटा चम्बल द्वारा आयोजित मेगा अवेयरनेस कैम्प ने मानव सेवा का नया इतिहास रच दिया। अक्सर आॅपरेशन थिएटर में व्यस्त रहने वाले 30 सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स रविवार को आरोग्य शिविर में निस्वार्थ सेवाएं देने पहुंचे। उन्होंने एक ही दिन में 2500 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया। हार्ट, टीबी, कैंसर, किडनी, मोतियाबिंद पीड़ित गरीब रोगियों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया।

जेसीआई कोटा चम्बल के तत्वावधान में कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट, अग्रवाल समाज सेवा संस्था, कोटा एवं एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के सहयोग से रविवार को आरोग्य एवं जागरूकता मेगा शिविर में मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला ने कहा कि यह मेगा शिविर खुले अस्पताल की तरह है। यदि शहर में ऐसे निशुल्क मेगा शिविर होते रहें तो गरीब वर्ग को सही उपचार मिल सकता है। वे एक वेबसाइट तैयार करवा रहे हैं, जिसमें इलाज के लिए आने वाली किसी गरीब या ग्रामीण महिला को गोद लेकर उसका निःशुल्क इलाज करवाया जा सकेगा।

विशिष्ट अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ.राकेश जिंदल ने कहा कि शिविर में चिन्हित 5 हृदय रोगियों की कोटा हार्ट हाॅस्पिटल में रामदुलारी जिंदल मैमोरियल एंड हैल्थ केअर सोसायटी द्वारा निःशुल्क बाइपास सर्जरी की जाएगी। हार्ट सर्जन डाॅ अतुल राठौर ने 70 से अधिक हार्ट रोगियों की निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया।

एलन निदेशक श्री राजेश माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे अवेयरनेस शिविर के लिए संस्थान तन-मन-धन से मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर क्लब द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के लिए एलन स्वच्छता ब्रिगेड के 25 सदस्यों को सम्मानित किया गया।

जेसीआई की जोनल प्रेसीडेंट जेसी मेघना शेखावत ने कहा कि जेसीआई कोटा चंबल ने शहर में बडे़ स्तर पर निःशुल्क जागरूकता शिविर लगाकर मिसाल पेश की है। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल, महामंत्री सुरेश अग्रवाल व शिविर संयोजक रितेश अग्रवाल ने बताया कि ऐसे शिविरों में समाज आगे भी सहयोग करेगा। इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ.रमाकांत लवानिया एवं डग कंट्रोलर देवेंद्र गर्ग सही गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

टीबी, कैंसर, हार्ट, किडनी रोगियों की मुफ्त जांच
जेसीआई कोटा चम्बल क्लब अध्यक्ष जेसी डाॅ धर्मेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि मेगा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 6 रोगियों की निःशुल्क स्पोटम जांच कर 6 टीबी रोगियों की पहचान की। कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ मनमोहन अग्रवाल ने शिविर में 10 कैंसर रोगियों की जांच कर उन्हें रियायती जांच के लिए परामर्श दिया। ईएंनटी विशेषज्ञ डाॅ.मनीष मेहता व डाॅ सुरेंद्र भटनागर ने 300 से अधिक रोगियों की नाक,कान,गला रोग की जांच की।

जागरूकता शिविर में 10 पंजीयन काउंटर लगाए गए। शाइन इंडिया फाउंडेशन के डाॅ.कुलवंत गौड़ ने शिविर में 36 ने नेत्रदान व 7 देहदान के स्वैच्छिक संकल्प पत्र भरवाए। ओबेसिटी एवं बेरिएट्रिक सर्जन डाॅ.सीपी सिंह ने 50 रोगियों को मोटापा कम करने की सर्जरी के लिए परामर्श दिया। कोटा किडनी फाउंडेशन ने 200 रोगियों की यूरो फ्लोमेट्री जांच कर परामर्श दिया। दो सर्जन ने 200 से अधिक हड्डी रोगियों की बोन मिनरल डेंसिटी की जांच की।

क्लब सचिव अभिषेक मित्तल ने बताया कि मेगा जांच शिविर में अलग-अलग 30 काउंटर्स पर 150 की ईसीजी जांच के साथ ही बड़ी संख्या में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन जांच, यूरिन प्रोटीन जांच, बीएमआई जांच की गई।

इनकी होगी निःशुल्क सर्जरी
मेगा शिविर संयोजक जेसी मनीष बंसल ने बताया कि चिकित्सीय जांच के बाद 2 रोगियों की बायपास सर्जरी, 3 हर्निया आॅपरेशन, 2 मोतियाबिंद आॅपरेशन, 2 एपेंडिक्स सर्जरी, 1-1 रोगी की गुर्दा, पथरी, नाक की हड्डी, यूट्रस, गांठ के निःशुल्क आॅपरेशन किए जांएगे। जांच शिविर में लिखी गई जांचों पर 7 दिन की अवधि में तीन केंद्रों पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

30 से अधिक विशेषज्ञों ने दी फ्री सेवाएं
मेगा शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ अतुल राठौर, हृदय रोग सर्जरी विभाग डाॅ. ललित मलिक, न्यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. विजय कटारिया, यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. सुमित बंसल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ.मनमोहन अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. शैलेंद्र बिरला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनुराधा अग्रवाल, गेस्ट्रोएंट्रोलाॅजिस्ट डाॅ.संदीप गोयल, प्लास्टिक सर्जन डाॅ. रीतेश जैन, चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ विवेक सिंघवी के अतिरिक्त

शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. नीता जिंदल, आॅबेसिटी एवं बेरियट्रिक सर्जन डाॅ.सीपी सिंह, आहार व पोषण विशेषज्ञ डाॅ.अभिलाषा मंगल, मनोरोग चिकित्सक डाॅ. जूजर अली, लेप्रोस्काॅपी जनरल सर्जरी डाॅ. अब्दुल रब, किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ.विकास खंडेलिया, आॅर्थोपेडिक सर्जन डाॅ नवीन गोयल व डाॅ विनय ग्वालानी, ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. मनीष मेहता व डाॅ. सुरेंद्र भटनागर, फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ विपिन शर्मा व डाॅ.पवन शर्मा, जनरल मेडिसिन डाॅ. राजीव शर्मा व डाॅ. संदीप जैन तथा दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. मतप्रीत माहेश्वरी, डाॅ. मेघा शर्मा व डाॅ. श्रुति शर्मा आदि विशेषज्ञों ने  निशुल्क सेवाएं दी।

(Visited 322 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!