Monday, 5 January, 2026

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 56 % प्रोफेसर्स की कमी

न्यूजवेव @ नई दिल्ली
हाल में संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के 23 आईआईटी (IIT) में प्रोफेसरों के 56 % पद खाली हैं। यह संख्या चिंताजनक है, खासकर जब हम उच्च शिक्षा और शोध में भारत की प्रगति की बात करते हैं। हालांकि कुल फैकल्टी की बात करें तो नवंबर 2023 तक, आईआईटी में कुल 8,856 स्वीकृत पदों में से 2,813 पद खाली थे। यह आंकड़ा कुल फैकल्टी के लगभग 32 % की कमी को दर्शाता है।
वर्तमान में आईआईटी भिलाई में सबसे ज्यादा फैकल्टी की कमी है, जहाँ 58 प्रतिशत पद खाली हैं। इसके बाद आईआईटी खड़गपुर (46 %), कानपुर (36 %), दिल्ली (29 %), चेन्नई (28%) और मुंबई (27 %) आते हैं। केंद्र सरकार और आईआईटी संस्थान फैकल्टी की इस कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय ने भी आईआईटी को मिशन मोड में रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है।

(Visited 60 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज के विराट परिचय सम्मेलन में 1250 युवक-युवतियों का मिलन

श्री मेड़तवाल सोशल ग्रुप इंदौर के संयोजन में दो दिवसीय विराट परिचय सम्मेलन सफल रहा …

error: Content is protected !!