Thursday, 29 May, 2025

जेईई-मेन जनवरी सेशन के रिजल्ट में 6 एलन स्टूडेंट्स ने बाजी मारी

JEE-Main-2023 : कुल 8.24 लाख ने जनवरी में दी परीक्षा। एलन के 6 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेन्टाइल

न्यूजवेव @कोटा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा लि के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की।
चेयरमेन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अब तक देखे रिजल्ट के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इनमें कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य हुई। इस परीक्षा में जेईई-मेन 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें 6 लाख छात्र तथा 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी। परीक्षा में 95.79 प्रतिशत उपस्थिति रही। 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षाएं हुई। राजस्थान में यह परीक्षा 17 शहरों में हुई।

(Visited 332 times, 1 visits today)

Check Also

एलन टैलेंटेक्स-2026 से स्टूडेंट्स को मिलेगी 250 करोड़ की स्कॉलरशिप

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 जून तक रजिस्ट्रेशन फीस में विशेष छूट 1.25 करोड़ के कैश …

error: Content is protected !!