विधायक संदीप शर्मा ने शिक्षा मंत्री से किताबों में सुधार की मांग की
न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा-10वीं में गणित की किताबों में मिल रही गलतियों को लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर इसमें सुधार की मांग की है। विधायक शर्मा ने कहा है कि किताबों में बच्चों को ठीक से प्रश्न व उनके जवाब नहीं मिलेंगे तो सैकंडरी बोर्ड परीक्षा तक उनका ज्ञान अधूरा रहेगा।

उन्होने बताया कि इससे पहले भी कुछ किताबों में गलती आई थी उसके बाद शिक्षामंत्री को अवगत कराने से वे गलतियां ठीक हुई थी। विधायक ने कहा कि दसवीं बोर्ड की गणित की पुस्तकों की गलतियों को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से पूर्व कोई परेशानी न हो। इस सिलसिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उच्चाधिकारियों से भी बात की जाएगी।
News Wave Waves of News



