Wednesday, 28 January, 2026

रामलला प्राण प्रतिष्ठा मेंं शामिल हुए एलन निदेशक

न्यूजवेव@ अयोध्या

अयोध्या में सोमवार को ऐतिहासिक रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.गोविंद माहेश्वरी एवं डॉ.नवीन माहेश्वरी सपत्नीक शामिल हुए। दोनों ने रामलला के दर्शन किए और संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि रामलला के दिव्य दर्शन एवं देशभर से आए संतों-महंतों का आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात रही। रामलला के दिव्य दर्शन कर मन कृतार्थ हो गया। यहां यज्ञशाला की परिक्रमा भी की। कोटा राजपरिवार से पूर्व सांसद इज्यराज सिंह एवं विधायक कल्पना देवी से मुलाकात हुई। इसके अलावा स्वामी रामभद्राचार्य एवं साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कई साधु संतों के दर्शन हुए। एक दिव्य अनुभूति यहां आकर हुई। अयोध्या की सजावट और राममंदिर का वैभव देखकर बहुत बेहतर अनुभूति हुई।

इधर, एलन कोटा में भी कोचिंग विद्यार्थियों ने दीप जलाकर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीवाली उल्लास की तरह मनाया। संस्थान के सभी भवन रोशनी से जगमग हो उठे।

(Visited 309 times, 1 visits today)

Check Also

प्राकट्य दिवस पर मां फलौदी की चरण पूजा से धन्य हुये हजारों श्रद्धालु

बसंत पंचमी महोत्सव – देश में मेड़तवाल वैश्य समाज का खैराबाद में इकलौता मंदिर होने …

error: Content is protected !!