Sunday, 16 November, 2025

कोटा यूनिवर्सिटी ने सेबी से किया अनुबंध

विद्यार्थियों को सेबी से मान्यता प्राप्त इंटर्नशिप कोर्स करने से रोजगार का अवसर मिलेगा
न्यूजवेव @कोटा
कोटा यूनिवर्सिटी (UoK) के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग तथा सेबी के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (NISM) के बीच में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीनू माहेश्वरी ने बताया कि विभाग एवं सेबी के एनआईएसएम (NISM )के बीच एक लेटर आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर कर एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। सेबी केंद्र सरकार द्वारा सिक्योरिटी मार्केट की निगरानी एवं नियमन हेतु बनाई गई संवैधानिक संस्था है। इस महत्वपूर्ण समझौते पर कोटा यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर भगवती प्रसाद सारस्वत की अध्यक्षता में  के रजिस्ट्रार राजपाल सिंह ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौते से वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को सेबी (SEBI)के एनआईएसएम (NISM) द्वारा चलाए गए विभिन्न कोर्स, प्रोग्राम में भाग ले सकते हैैं। इस तरह के प्रोग्राम से विद्यार्थियों को फाइनेंस, सिक्योरिटी मार्केट आदि की प्रैक्टिकल नॉलेज और वर्तमान में नवीनतम जानकारी मिल पाएगी। इस कोर्स में सेबी द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जिससे कि उनकी रोजगार क्षमताएं एवं रोजगार योग्यताओं को बढ़ावा मिलेगा। इस समझौते से अब विद्यार्थी सेबी के विभिन्न इंटर्नशिप प्रोग्राम में भी भाग ले सकेंगे।
यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर सारस्वत ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।इस प्रकार के समझौते विभाग एवं विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होते हैं। इनके प्रोग्राम करके विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता में वृद्धि होती है एवं सिक्योरिटी मार्केट एवं फाइनेंस के क्षेत्र में चल रहे अद्यतन सूचनाओं, जानकारी से विद्यार्थी अपनी नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने महत्वपूर्ण रोजगारपरक समझौते पर बधाई दी। इस अवसर पर विभाग की प्रोफेसर अनीता सुखवाल, डॉ.प्रज्ञा धीर, डॉ आशीष आसोपा आदि उपस्थित रहे।
(Visited 65 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!