Monday, 13 January, 2025

फिजिक्स वाला विद्यापीठ द्वारा PWNSAT स्कॉलरशिप टेस्ट में 200 करोड़ रू की बम्पर छात्रवृत्ति

अवसरः कक्षा-6 से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिये 1 से 15 अक्टूबर तक निःशुल्क टेस्ट, शीर्ष रैंक प्राप्त करने वालों को मिलेंगे 1.5 करोड़ रू के नकद पुरूस्कार भी
न्यूजवेव @कोटा
देश के अग्रणी यूनिकॉर्न एड-टेक संस्थान पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) ने कक्षा-6 से 12वीं में अध्ययनरत तथा ड्रॉपर्स विद्यार्थियों को अपनी योग्यता परखने के लिये PW NSAT-2023 (फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट) लांच किया है। यह निशुल्क परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जायेगी।
पीडब्ल्यू विद्यापीठ ऑफलाइन के सीईओ अंकित गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि पीडब्ल्यू एनएसएटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को 200 करोड़ रू की मेगा स्कॉलरशिप दी जायेगी। इसके लिये देशभर में कक्षा-6 से 12वीं तक स्टूडेंट्स पीडब्ल्यू सेंटर, वेबसाइट या एप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह परीक्षा संस्थान के सभी परीक्षा केंद्रों पर 1, 8 एवं 15 अक्टूबर,2023 रविवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। स्टूडेंट्स आगामी 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक घर बैठे अपने शहर से ही ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा दे सकते हैं। इस राष्ट्रीय परीक्षा का रिजल्ट 20 अक्टूबर, 2023 को घोषित किया जायेगा।
पीडब्ल्यू विद्यापीठ के कोटा सेंटर हेड कुन्दन कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पीडब्ल्ूयू एनएसएटी-2023 में कक्षा-6 से 12वीं तक एवं ड्रॉपर्स सहित 10 लाख स्टूडेंट्स को जोडने का लक्ष्य है, जिससे प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को अपने स्कोर के आधार पर अपनी योग्यता व नेशनल रैंक का पता लग सकेगा। इसमें प्रत्येक कक्षा में सिलेबस के अनुसार एनसीईआरटी आधारित 40 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर 160 अंकों का होगा।
किसे कितना नकद पुरूस्कार
राजीव रस्तोगी सर ने बताया कि पीडब्ल्ूयू एनएसएटी-2023 का उद्देश्य स्कूली बच्चों के टेलेंट को नर्चर करना है। कक्षा-8वीं, 9वीं एवं 10वीं के स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में रैंक-1 प्राप्त करने पर 1 लाख नकद पुरूस्कार,रैंक-2 पर 75 हजार रू, रैंक-3 पर 50 हजार रू तथा रैंक-4 से 10 तक 7 स्टूडेंट्स को 35 हजार रू सहित रैक-160 तक आकर्षक नकद पुरूस्कार दिये जायेंगे।
इसी तरह, इस स्कॉलरशिप टेस्ट में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के इच्छुक कक्षा-11वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के अतिरिक्त रैंक-1 पर 1.50 लाख, रैंक-2 पर 1 लाख, रैंक-3 पर 75 हजार, रैंक-4 से 10 तक 7 स्टूडेंट्स को 50-50 हजार रू., रैंक-11 से 25 तक 15 स्टूडेंट्स को 35-35 हजार रू, रैंक-26 से 50 तक 25 स्टूडेंट्स को 20-20 हजार रू जीतने का अवसर भी मिलेगा।
नीट डिवीजन के हेड हितेश शर्मा ने बताया कि पहली बार कक्षा-छठी व सातवीं के 50 स्टूडेंट्स को रैंक-1 से 50 तक प्राप्त करने पर कोचिंग शुल्क में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जायेगी। रैंक-51 से 200 तक 150 स्टूडेंट्स को 75 प्रतिशत, रैंक-201 से 500 तक 300 स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत, रैंक-501 से 1000 तक 500 स्टूडेंट्स को 25 प्रतिशत स्कॉलरशिप लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान ने हर वर्ग के स्टूडेंट्स का ध्यान रखते हुये विद्यापीठ रेजीडेंशियल प्रोग्राम (VPR) भी लांच किया है, जिसमें हॉस्टल में ही टीचिंग व मैस सुविधा भी रहेगी।
प्री-फाउंडेशन हेड राजीव रंजन ने बताया कि पीडब्ल्यू में कक्षा-6 से ही बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग दी जा रही है। वे जो क्लास में पढते हैं, उसे आत्मविश्वास के साथ करके दिखाते भी हैं। इससे रूचि के अनुसार, उनमें टेलेंट विकसित हो रहा है। उन्हें सभी क्षेत्रों के लिये काउंसलिंग दी जा रही है।
इसलिये पीडब्ल्यू है देश में नंबर-1


संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर अलख पांडे के अनुसार, भारत के शीर्ष 101वें यूनिकॉर्न ‘फिजिक्स वाला विद्यापीठ’ देश के लाखों विद्यार्थियों के लिये यूपीएससी, गेट, कैट, सीए, सीडीएस, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, सीटीईटी सहित जेईई-मेन, एडवांस्ड, नीट-यूजी सहित सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये नंबर-1 प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। पीडब्ल्यू के देश में 60 स्टडी सेंटर्स हैं, जहां ऑनलाइन व हाईब्रिड कोचिंग के विकल्प मौजूद हैं।
पीडब्ल्यू का स्टडी मैटेरियल हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तेलगू व गुजराती भाषाओं में उपलब्ध होने से सभी माध्यमों के स्टूडेट्स की फर्स्ट च्वाइस बन चुका है। इसके 61 यूट्यूब चैनलों में 31 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स की सबसे बड़ी फॉलोइंग है। पीडब्ल्यू मोबाइल ऐप 10 मिलियन से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की शानदार रेटिंग के साथ यह सबसे विश्वसनीय कोचिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है।

(Visited 3,856 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!