Wednesday, 16 April, 2025

रेजोनेंस का फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट ResoNET 20 जुलाई को

कक्षा-5वीं से 12वीं तक प्रत्येक स्टूडेंट को रेजोनेंस से क्लासरूम कोचिंग 50 से 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप देने की घोषणा
न्यूजवेव@ कोटा
देश के प्रमुख कोचिंग संस्थान रेजोनेंस द्वारा 20 जुलाई,2022 बुधवार को Free ResoNET (रेजोनेंस का प्रवेश एवं स्कॉलरशिप टेस्ट) आयोजित किया जायेगा। रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर के वर्मा ने पोस्टर का विमोचन करते हुये बताया कि यह टेस्ट उन सभी स्कूली विद्यार्थियों के लिए है जो इस समय कक्षा 5वी से 12वीं तक नई कक्षा में प्रवेश करने जा रहे हैं अथवा 12वीं पास कर चुके हैं।


इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से जो विद्यार्थी रेजोनेंस कोचिंग संस्थान से जुड़ कर JEE Main, JEE Advanced,NEET-UG, NTSE ,KVPY, ओलिंपियाड अथवा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है वे सभी विद्यार्थी इस फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग ले सकते हैं। इस टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्थान के क्लासरूम कोर्सेज में न्यूनतम 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा ₹500 तक का परीक्षा शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। यह टेस्ट बुधवार 20 जुलाई को 2 सेशन में करवाया जाएगा । विद्यार्थी इस टेस्ट को घर बैठे ऑनलाइन मोड में भी दे सकते हैं। इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन संस्थान की www.resonance.ac.in पर या 0744-2777777  पर संपर्क करके भी किया जा सकता है।

(Visited 417 times, 1 visits today)

Check Also

नये कोटा के आवासीय क्षेत्रों में कोचिंग विद्यार्थी सांडों व श्वानों से भयभीत

रविवार को एक सांड ने दुकान का कांच तोड़ा, बच्चों का सडकों पर निकलना हुआ …

error: Content is protected !!