न्यूजवेव @ कोटा
डीडवाना (राजस्थान) स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री झालरिया मठ का दिव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज के पावन कृपाशीर्वाद से श्रीराधाकृष्ण मन्दिर, तलवण्डी परिसर में 13 जुलाई, बुधवार को मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक एलन निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि श्री झालरिया पीठ, डीडवाना के स्थानीय हजारों भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से यह महोत्सव रात्रि 8 बजे से भजन सत्संग के साथ भगवान श्री राधाकृष्ण की सन्निधि में प्रारम्भ होगा।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी भक्तों द्वारा पूर्वाचार्यों एवं गुरु महाराज के चित्रपट का पूजन किया जायेगा। वहीं दूरभाष के जरिए महाराज के प्रवचन लाइव किए जाएंगे। पूजन के बाद रात्रि में सामूहिक आचार्य अर्चना एवं गुरु आरती होगी तथा गोष्ठी-प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस शुभ महोत्सव के अवसर पर भगवान श्री राधाकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।