परीक्षार्थी 12 जुलाई को अधिकृत वेबसाइट से डाउनलाड करें प्रवेश पत्र,राजस्थान के 25शहरों में होगे सेंटर।
न्यूजवेव@ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी-2022 परीक्षा 17 जुलाई को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। इसके लिये मंगलवार 12 जुलाई प्रातः 11ः30 बजे से अधिकृत वेबसाइट www.neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किये जा रहे हैं।
एनटीए की सीनियर डायरेक्टर (एग्जाम) साधना पाराशर ने आदेश जारी कर बताया कि इस वर्ष सर्वाधिक 18,72,341 परीक्षार्थी नीट यूजी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 5ः20 बजे तक होगी। इसके लिये भारत के 497 शहरों में परीक्षा केंद्र तथा विदेश के 14 शहरों यूएई के दुबई, आबूधाबी व शरजाह, बैंकाक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालम्पुर (मलेशिया), कुवैत, लागोस (नाईजिरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट(ओमान), रियाध (सउदी अरब) एवं सिंगापुर में परीक्षा केंद्र होंगे।
200 मिनट में 200 प्रश्न
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नीट-यूजी के पेपर में 200 मिनट में 200 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर के ए व बी दोनो सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग की जायेगी। पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक विषय के सेक्शन-ए में सभी 35 प्रश्न हल करने होंगे जबकि सेक्शन-बी के 15 प्रश्नों में से 10 हल करने होंगे। यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु तथा उर्दू में होगी।
राजस्थान के इन 25 शहरों में होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजस्थान में नीट-यूजी के लिये 25 शहरों में परीक्षा केंद्र घोषित किये गये हैं। अब तक यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 6 शहरों में होती थी। लेकिन इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से 17 जुलाई को यह ऑफलाइन परीक्षा कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, भीलवाडा, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, चितौड़गढ़, चुरू,दौसा, धौलपुर,हनुमानगढ़, जैसलमेर,झुझुनु, करौली, नागोर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर सहित 25 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी।