6 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन, सिलेबस व पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं
न्यूजवेव @ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आगामी 17 जुलाई को नीट यूजी-2022 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। इसके लिये 6 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जो 6 मई तक चलेगी। नीट के सिलेबस में गत वर्ष से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस वर्ष नीट-यूजी के पेपर में 200 मिनट में 200 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर के ए व बी दोनो सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग की जायेगी। पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक विषय के सेक्शन-ए में सभी 35 प्रश्न हल करने होंगे जबकि सेक्शन-बी के 15 प्रश्नों में से 10 हल करने होंगे।
इस वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षाा भारत सहित 13 देशों में होगी, जिसके लिये भारत के 14 शहरों में 543 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। विदेशों में यूएई के दुबई, आबूधाबी व शरजाह, बैंकाक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालम्पुर (मलेशिया), कुवैत, लागोस (नाईजिरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट(ओमान), रियाध (सउदी अरब) एवं सिंगापुर में कुल 14 परीक्षा केंद्र होंगे।
यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु तथा उर्दू में होगी।
एलन के कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में परीक्षार्थी की बेसिक सूचना, शैक्षणिक योग्यता, पता, दो फोटो एक पासपोर्ट साइज व एक पोस्टकार्ड साइज, जिसमें चेहरा 80 प्रतिशत तक दिखाई देना चाहिए। परीक्षा में रंगीन चश्मा एवं टोपी वाले फोटो मान्य नहीं होंगे। बाएं हाथ के अंगूठे के निशान तथा हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे। राजस्थान में यह परीक्षा 6 शहरों कोटा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर में होगी। परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने की संभावना है।
13 देशों के 16 लाख परीक्षार्थी देंगे नीट-यूजी परीक्षा
(Visited 141 times, 1 visits today)
News Wave Waves of News



