सेवा शुल्क अधिकतम 150 रू होगा, नये पंजीयन की आवश्यकता नहीं
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
देश के निजी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर 18-59 वर्ष के नागरिक बूस्टर डोज अधिकतम 150 रू. शुल्क में लगवा सकते हैं। इस संबंध में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों की एक नीति निर्धारक बैठक शनिवार 9 अप्रैल को हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव (स्वास्थ्य) डॉ मनोहर अगनानी ने कहा कि बूस्टर डोज उसी टीके की दी जाएगी जिसका उपयोग पहली और दूसरी खुराक लगाने के लिए किया गया है। इसके लिये किसी नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सभी लाभार्थी पहले से ही कोविन पोर्टल पर पंजीकृत हैं। निजी कोविड वैक्सीन केंद्रों पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट‘ तथा ‘वॉक-इन‘ पंजीयन एवं वैक्सीनेशन के दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।
निजी केंद बूस्टर डोज का सेवा शुल्क अधिकतम 150 रुपये तक ही ले सकते हैं, जो टीके की लागत से अधिक है। स्वास्थ्य सेवा कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क टीकाकरण सहित किसी भी निजी केंद्र पर बूस्टर डोज लगाना जारी रहेगा।
निजी केंद्रों पर 18-59 वर्ष के लगवायें कोविड बूस्टर डोज
(Visited 225 times, 1 visits today)