न्यूजवेव @ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दो सत्रों में बीटेक के लिये हुई जेईई-मेन,2022 परीक्षा के पेपर-1 का एनटीए स्कोर सोमवार को घोषित कर दिया। दोनों सत्रों में कुल 9 लाख 5 हजार 590 परीक्षार्थी शामिल हुये जिसमें 24 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया। 51 स्टूडेंट्स को अलग-अलग राज्यों में टॉपर्स घोषित किया है। एनटीए ने टॉप-24 स्टूडेंट्स की सूची जारी की है। कोटा से कोचिंग संस्थानों के कई विद्यार्थियों ने अच्छे स्कोर के साथ शीर्ष रैंक प्राप्त की है।
राजस्थान के नव्या, कृष्णा शर्मा, पार्थ भारद्वाज एवं मयंक मोटवानी ने 100 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किया। राजस्थान से जील गबानी 99.9948 परसेंटाइल पर छात्राओं में टॉपर रही। इस वर्ष कुल 51 विद्यार्थियों को स्टेट टॉपर्स घोषित किया गया, जबकि 38 छात्रायें गर्ल्स केटेगरी में टॉपर रहीं।
ऑल इंडिया मेरिट सूची में आंध्रप्रदेश व तेलंगाना से सर्वाधिक 5-5, राजस्थान से 4, उत्तर प्रदेश से 2, बिहार, असम, पंजाब, कर्नाटक, केरल,झारखंड व महाराष्ट्र से 1-1 स्टूडेंट्स पे 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये हैं।
114 संस्थानों में 35 हजार बीटेक सीटें
जेईई-मेन 2022 के दो सत्रों में कुल 9.05.590 ने परीक्षा दी। जिसमें 6.48 लाख छात्र एवं 2.57 लाख छात्रायें हैं। पिछले वर्ष 9.39 लाख ने चार सत्रों में यह परीक्षा दी थी। जेईई-मेन से देश की 31 एनआईटी, 26 त्रिपल आईटी, 33 अन्य जीएफटीआई सहित कुल 114 संस्थानों की 35 हजार से अधिक बीटेक सीटों पर जोसा काउंसलिंग द्वारा ऑल इंडिया रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेंगे।
जेईई-एडवांस्ड 28 अगस्त को, आवेदन शुरू
जेईई-मेन से क्वालिफाई शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी आईआईटी बॉम्बे द्वारा 28 अगस्त को होने वाली जेईई-एडवांस्ड 2022 परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिये 8 से 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कटऑफ में निरंतर गिरावट
जेईई-मेन,2022 की कटऑफ में इस वर्ष भी गिरावट रही। जेईई-एडवांस्ड की पात्रता के लिये सामान्य वर्ग की कटऑफ 88.4121383, ईडब्ल्यूएस में 63.1114 ओबीसी एनसीएल में 67.0090, एससी में 43.0820 एवं एसटी में कटऑफ 26.7771 परसेंटाइल रही। जबकि दिव्यांग में कटऑफ मात्र 0.00310 रही।