Wednesday, 17 September, 2025

देश में MBBS की 91,927 सीटों के लिये 18 लाख दावेदार

नीट-यूजी रिजल्ट 21 अगस्त को, मेडिकल में 56 प्रतिशत छात्रायें एवं 44 प्रतिशत छात्र

अरविंद

न्यूजवेव  @ कोटा

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, इस वर्ष देश के 612 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की कुल 91,927 सीटों पर नीट-यूजी की रैंक के आधार पर प्रवेश दिये जायेंगे। जिसमें 48,012 MBBS सीटें विभिन्न राज्यों के 322 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एवं 43,915 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में 27,698 BDS, 50,720 Aayush, 525 BVS व HS सीटों पर नीट से प्रवेश दिये जायेंगे। इस वर्ष EWS श्रेणी को 5200 MBBS सीटों पर प्रवेश मिलेंगे। 17 जुलाई को 497 शहरों में हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2022 में 18 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुये हैं।
डॉक्टर्स की दौड़ में 5 साल में 5 लाख विद्यार्थी बढे़

नीट प्रवेश परीक्षा के आंकडों के अनुसार, नीट-यूजी के लिये वर्ष 2018 में 13.26 लाख, 2019 में 15.19 लाख, 2020 में 15.94 लाख, 2021 में 16.14 लाख एवं 2022 में 18.72 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीयन करवाया। इस तरह पिछले 5 वर्षों में मेडिकल परीक्षार्थियों की संख्या में 5 लाख की बढोतरी हुई है। इन आंकडों से स्पष्ट है कि आईआईटी एवं एनआईटी में रिजर्वेशन के कारण सामान्य वर्ग की सीटें बहुत कम होने और बीटेक के बाद बढती बेरोजगारी के कारण स्टूडेंट्स अब मेडिकल में अधिक रूचि ले रहे हैं।
इस वर्ष 18,72,341 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 10.64 लाख ( 56 %) छात्रायें एवं 8.07 (44%) लाख छात्रों ने नीट परीक्षा दी है। इस वर्ष नीट में 2.56 लाख गर्ल्स की संख्या बढ़ी है।
किस राज्य में कितनी MBBS सीटें
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के काउंसलर पारिजात मिश्रा के अनुसार, मेडिकल एजुकेशन में तमिलनाडु सबसे आगे है, जहां 38 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5225 MBBS सीटें हैं। महाराष्ट्र के 29 कॉलेजों में 4825, उत्तरप्रदेश के 35 कॉलेजो में 4303, राजस्थान के 26 कॉलेजों में 3848, गुजरात के 18 मेडिकल कॉलेजों में 3700, पश्चिम बंगाल के 20 कॉलेजों में 3225, कर्नाटक के 21 सरकारी कॉलेजों में 3150 एवं मप्र के 14 कॉलेजों में एमबीबीएस की 2180 सीटे हैं। शेष राज्यों के सरकारी कॉलेजों मंे एमबीबीएस सीटें 1900 से कम हैं। इस तरह, देश के 322 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 48,012 सीटों एवं 290 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 43,915 MBBS सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे।
कहां कितने विद्यार्थी
NEET-UG,2022 देने वाले परीक्षार्थियों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 2.50 लाख, उप्र में 2.10 लाख, राजस्थान में 1.40 लाख, कर्नाटक में 1.30 लाख एवं केरल में 1.20 लाख विद्यार्थी हैं। कोचिंग हब होने से इस वर्ष कोटा में 37,774 एवं जयपुर में 34,090 विद्यार्थी पंजीकृत हुये।

(Visited 296 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!