न्यूजवेव @ सुनेल
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारपा कलां ब्लॉक सुनेल में राज्य सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति पीपल, नीम, बरगद, जामुन, आम, गुड़हल आदि के लगभग तीन दर्जन पौधे लगाए गए।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इको क्लब प्रभारी मांगीलाल गुर्जर और शाला प्रभारी विष्णु धाकड़ के नेतृत्व में नर्सरी से पौध प्राप्त कर स्थानीय शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया। सरपंच घनश्याम पाटीदार ने शीघ ही लक्ष्यानुसार पौध उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रति छात्र और प्रति कार्मिक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने तथा ग्रामीण जनों से भी सहयोग का आव्हान किया। इस अवसर पर व्याख्याता विष्णु धाकड़, जितेंद्र मीणा,पुष्पा पासवान,वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चंद्र,मांगीलाल गुर्जर, अध्यापक रघुनाथ वर्मा,मांगीलाल मेहर, भवानी राम वर्मा, पंचायत शिक्षक भागचंद और सिद्धू सिंह ने पौेधों की सुरक्षा कर इनको बडा करने का संकल्प किया।