Thursday, 12 December, 2024

कोटा के नितिन-अंशु बने राजस्थान के पहले कॉमरेड कपल

दक्षिण अफ्रीका में 94वीं कॉमरेड मैराथन में 87 किमी दौड लगाई

न्यूजवेव कोटा

दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर से पिटर मारित्जबर्ग तक 94वीं कॉमरेड मैराथन में कोटा के दंपती नितिन व अंशु सैनी ने 84 किमी की दौड़ पूरी कर राजस्थान के पहले कॉमरेड कपल होने का गौरव हासिल किया।

अंशु कॉमरेड मैराथन पूरी करने वाली पहली महिला बन गई। अंशु ने 87 किमी की दौड़ 11 घंटे 48 मिनट में पूरी की। वहीं नितिन ने 11 घंटे 56 मिनट में इस दूरी को तय किया। कोटा के ही एक अन्य युवा अनंत त्रिवेदी ने 87 किमी की दूरी 11 घंटे 55 मिनट में पूरी की।
क्वालिफाई रनर्स ले सकते हैं भाग
इनशेप रनर्स क्लब के अजय सेठी ने बताया अल्ट्रा मैराथन दुनिया की प्रतिष्ठित मैराथन है। इसमें भाग लेने के लिए पहले रनर्स को क्वालिफाई करना होता है। जिसमें रनर को 42 किमी की दूरी 4 घंटे 50 मिनट में पूरी करनी होती है। इस वर्ष दुनिया के 87 देशों से 24000 रनर्स ने इसमें भाग लिया। जिसमें 196 रनर्स भारत से थे। 70 प्रतिशत रनर्स ही इस दौड़ को पूरा कर सके। नितिन और अनंत 2018 में भी इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके है। अंशु कई मैराथन और साइक्लिंग चेलेंज जीत चुकी है।

(Visited 393 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!