Thursday, 13 February, 2025

अडानी मैराथन में कोटा के चार धावकों ने मेडल जीते

अहमदाबाद में 10 शहरों से 12 हजार से अधिक प्रतिभागी ‘रन फॉर सोल्जर्स’ मैराथन में दौडे़
न्यूजवेव कोटा

देश के वीर सैनिकों के नाम शांतिग्राम, अहमदाबाद में हुई अडानी नेशनल मैराथन में शहर के चार धावकों ने 42 किमी व 21 किमी मैराथन कटऑफ समय से पहले पूरी कर मेडल व ई-सर्टिफिकेट जीते। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर सैनिकों के नाम दौड का शुभारंभ किया। ‘रन फॉर सोल्जर्स’ मैराथन में अहमदाबाद, बडौदा, सूरत, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, कोटा सहित 10 शहरों के 12 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया।

रनर्स में रनिंग कोच व रनर्स क्लब के निदेशक अमित चतुर्वेदी ने 42 किमी दौड़ 4ः54 घंटे में पूरी कर ली। जबकि इसका कटऑफ समय 6ः30 घंटे था। इसी तरह, शहर की दो महिला एथलीट सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्चना मूंदड़ा ने 2ः32 घंटे में तथा कोटा यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी डॉ.रूचि साहू ने 2ः42 घंटे में 21 किमी की मैराथन पूरी कर मेडल जीते। व्यवसायी रीतेश साहू ने मात्र 2ः20 घंटे में 21 किमी की दौड़ पूरी की, जबकि इसका कटऑफ समय 3 घंटे था।
दो महिला रनर्स ने 20 मैराथन पूरी की
शहर की दो महिला एथलीट अर्चना मंूदडा व डॉ. रूचि साहू अब तक 20 से अधिक नेशनल मैराथन में मेडल जीत चुकी है। कोच अमित चतुर्वेदी 42 किमी की 25 से अधिक अल्ट्रा मैराथन में कोटा का नाम रोशन कर चुके हैं। ये एथलीट्स 8वीं लद्दाख मैराथन में 11,070 फीट उंची पर्वतमालाओं पर भी विजयी परचम लहरा चुके हैं।

(Visited 279 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!