Monday, 13 January, 2025

कोटा-झालावाड़ रोड पर टोलटैक्स 27 नवम्बर से लागू

NHAI ने मंडाना टोल प्लाजा की अधिसूचना जारी कर इस रास्ते पर सभी वाहनों के लिए टोल टैक्स की दरें घोषित कर दी हैं।
न्यूजवेव @ कोटा
कोटा से दरा जाने के लिए झालावाड़ रोड पर सभी वाहन चालकों को अब टोल टैक्स देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने मंडाना टोल प्लाजा के संचालन की अधिसूचना जारी कर इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स की दरें घोषित कर दी हैं। टोल वसूली की शुरुआत 27 नवंबर,2019 को आधी रात से हो जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के सुदृढ़ीकरण के बाद इस पर आई लागत वसूलने के लिए NHAI ने मंडाना में टोल प्लाजा स्थापित कर उसके संचालन की अधिसूचना जारी कर दी है। NHAI के परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा से दरा के बीच फोर लेन सड़क खंड 37.43 का विकास ईपीएस आधार पर किया गया है।
इस परियोजना के निर्माण पर 618.54 करोड़ रुपए का खर्च आया है। जिसकी लागत वसूलने के लिए इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स चुकाना होगा।
स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास-
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि टोल टैक्स वसूलने के लिए NHAI ने जोधपुर की टोल कंपनी मैसर्स नूर मोहम्मद को ठेका दिया है। इसके साथ ही मंडाना से गुजरने वाले वाहनों के लिए प्राधिकरण ने टोल शुल्क भी तय कर दिया है। टोल प्लाजा से 20 किमी की दूरी के भीतर रहने वाले गैर वाणिज्यिक वाहनों को मंडाना टोल से गुजरने के लिए 265 रुपए महीने का शुल्क चुकाकर मासिक पास जारी किए जाएंगे।
यह होंगी टोल दरें-
श्रेणी : वन वे-वापसी-मासिक पास-जिले के वाणिज्यिक वाहन
कार, जीप, वैन, हल्के मोटर वाहन:
50 – 70- 1596 – 25
मिनी बस, हल्के वाणिज्यिक वाहन:
75 – 115 – 2580 – 40
दो धुरी वाले बस या ट्रक :
160 – 245 – 5405 – 80
तीन धुरी वाणिज्यिक यान :
175 – 265 – 5895 – 90
भारी वाहन चार से छह धुरी :
255 – 380 – 8470 – 125
बड़े वाहन सात या अधिक धुरी :
310 – 465 – 10315 – 155
(Visited 992 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!