Tuesday, 16 September, 2025

जेईई-एडवांस्ड के टॉप-10 में छाये एलन के 4 स्टूडेंट

ऑल इंडिया रैंक टॉप-100 में एलन के 37 स्टूडेंट्स, संस्थान से कुल 6472 स्टूडेंट्स क्वालीफाई
न्यूजवेव @ कोटा
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा रविवार को घोषित जेईई-एडवांस्ड,2023 के रिजल्ट में एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट से टॉप-10 रैंक में 4 स्टूडेंट्स चयनित हुये हैं। निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान के क्लासरूम स्टूडेंट राघव गोयल ने एआईआर-4, क्लासरूम स्टूडेंट प्रभव खंडेलवाल ने एआईआर-6, क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने एआईआर-8 और नागिरेड्डी बालाजी ने एआईआर-9 प्राप्त की है।


शीर्ष रैंक में हर्षित कंसल ने एआईआर-16, मौलिक जिंदल ने एआईआर-19, समीर अरविन्द पाटिल ने एआईआर-20, देशांक प्रताप सिंह ने एआईआर-22, जत्सया जरीवाला ने एआईआर-24, मयंक सोनी ने एआईआर-26 हासिल की है।
उन्होंने बताया कि अब तक देखे गये रिजल्ट में टॉप-50 में 19 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इसी तरह टॉप-100 में 37 स्टूडेंट्स विजयी रहे, जिनमें 31 क्लासरूम और 6 दूरस्थ शिक्षा प्रोग्राम से हैं। टॉप-200 में 61 तथा टॉप-500 में 155 एलन स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिन्हें शीर्ष आईआईटी की अच्छी ब्रांच में सीट मिलेगी। एलन से कुल 6472 स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए हैं। इसमें 4462 क्लासरूम तथा 2010 दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हैं।

(Visited 235 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!