Tuesday, 16 December, 2025

जेईई-मेन की टॉप-200 रैंक में रेजोनेंस के 12 स्टूडेंट्स चमके

रेजोनेंस कोटा क्लासरूम के द्विवर्षीय कोर्स के छात्र कुमार सत्यदर्षी AIR-11 पर सफल, कुल 4733 विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिये चयनित
न्यूजवेव @ कोटा
जेईई मेन 2021 के रिजल्ट में रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के क्लासरूम विद्यार्थियों ने लगातार शानदार सफलता का प्रदर्शन करते हुये शिक्षा नगरी का गौरव बढाया। इस वर्ष जेईई-मेन की ऑल इंडिया मेरिट सूची में टॉप-100 रैंक में रेजोनेंस के 6 (क्लासरूम-4, दूरस्थ-2) एवं टॉप-200 रैंक में 12 छात्रों (क्लासरूम-8, दूरस्थ-4) ने सर्वश्रेष्ठ एनटीए स्कोर अर्जित किया।


रिजल्ट के अनुसार, रेजोनेंस के सर्वाधिक 4733 विद्यार्थी (क्लासरूम-3120, दूरस्थ-1613) जेईई-एडवांस्ड,2021 के लिए चयनित हुए हैं। क्लासरूम प्रोग्राम से कुमार सत्यदर्षी ने एआईआर-11 के साथ ओबीसी केटेगरी मेें रैंक-3, चेतन्य अग्रवाल एआईआर-62, कुषाग्र गुप्ता एआईआर-72, अकंन सरकार एआईआर-92, प्रणव जैन एआईआर-123, उज्जयन पाल एआईआर-141, अर्नव पति एआईआर-184, नवनीत राज एआईआर-186, आर्यांष कुमार सिंह ने एस सी केटेगरी में एआईआर-5 प्राप्त की।
रिजु बिंदुआ गर्ल्स स्टेट टॉपर


रेजोनेंस संस्थान की छात्रा रिजु बिन्दुआ नें राजस्थान में एआईआर-.202 के साथ गर्ल्स केटेगरी में टॉप किया। रेजोनेंस के छात्र ने चौथी बार जेईई-मेन परीक्षा में 100 परसेंटाईल प्राप्त की है। वर्ष 2017 में कल्पित वीरवाल, 2018 में पवन गोयल, 2019 में शुुभांकर गंभीर और इस वर्ष कुमार सत्यदर्षी ने 100 परसेंटाईल प्राप्त करने की कीर्तिमान दोहराया है।
डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में गार्गी मकरंद बख्शी ने रैंक-19 एवं संकेत सिंह ने रैंक-90 प्राप्त की। रेजोनेंस के प्रबन्ध निदेशक आर.के. वर्मा ने जेईई-मेन, 2021 में सफल सभी छात्रों को बधाई देते हुये 3 अक्टूबर को होने वाली जेईई-एडवांस्ड, 2021 परीक्षा के लिए अग्रिम शुुभकामनाएं दी।

(Visited 522 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!