Tuesday, 3 December, 2024

जेईई-मेन के टॉप-100 में रेजोनेंस से 8 छात्र चयनित

रेजोनेंस कोटा के स्थानीय छात्र शुुभांकर गंभीर ने 100 परसेंटाइल के साथ एआईआर-12 अर्जित की

न्यूजवेव@ कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 29 अप्रैल को घोषित जेईई-मेन,2019 के फाइनल रिजल्ट में रेजोनेंस के क्लासरूम विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ स्कोर अर्जित करते शीर्ष रैंक से सफलता प्राप्त की।

Shubhankar Gambhir

रेजोनेंस के प्रबन्ध निदेशक आर.के.वर्मा ने बताया कि अब तक प्राप्त रिजल्ट के अनुसार, रेजोनेंस क्लासरूम प्रोग्राम के 3 छात्र ऑल इंडिया मेरिट सूची की टॉप-50 रैंक में तथा 8 छात्र टॉप-100 पर चयनित हुये हैं। ये सभी विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड,2019 के लिये क्वालिफाई हुये हैं।
जेईई-मेन,2019 में चयनित विद्यार्थियों में कोटा के छात्र शुुभांकर गंभीर रैंक-12, रणदीप पॉल रैंक-30, आत्रेय गोस्वामी रैंक-45, कनिष्क सिंघल रैंक-52, अनुभव कल्याणी रैंक-77, सप्तर्शी दास गुप्ता रैंक-82, सुहास जैन रैंक-96 तथा अनंजन नंदी रैंक-100 पर अच्छे परसेंटाइल स्कोर के साथ कामयाब रहे।

रेजोनेंस ने लगाई जीत की हैट्रिक

वर्मा ने बताया कि रेजोनेंस के छात्र ने लगातार तीसरी बार जेईई मेन परीक्षा में 100 परसेंटाइल प्राप्त की है। जेईई-मेन,2017 में कल्पित वीरवाल, जेईई-मेन, 2018 में पवन गोयल के बाद अब जेईई-मेन,2019 में शुुभांकर गंभीर ने 100 परसेंटाइल प्राप्त की है।
आल इंडिया टॉप-100 रैंक में स्थान हासिल करने वाले रेजोनेंस छात्र शुुभांकर गंभीर कोटा के रहने वाले हैं। शुभांकर क्लास-10वीं से रेजोनेंस में अध्ययन कर रहे हैं। होनहार विद्यार्थी कनिष्क सिंघल एवं सुहास जैन भी कोटा के लोकल छात्र हैं एवं कक्षा-8 वीं से रेजोनेंस अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात रिजल्ट घोषित होने से सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट देखने का सिलसिला अभी जारी है।

(Visited 198 times, 1 visits today)

Check Also

इंटरनेशनल ओलिम्पियाड (IOAA-2024) में भारत को पहली बार दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल

तीनों विजेता एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम छात्र, 19 देशों की टीमों ने भाग लिया …

error: Content is protected !!