Monday, 27 October, 2025

स्काईपार्क में अन्नकूट महोत्सव मनाया

न्यूजवेव@ कोटा 
सुभाष नगर के स्काई पार्क अपार्टमेंट में दीवाली पर्व के बाद श्रद्धा भाव एवं हर्षोल्लास से भव्य अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। सभी रहवासियों ने लडडू गोपाल को 56 भोग अर्पित कर महाप्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव में महिला मंडल की गिरिजा विजय, रोमा गेरा, सोनू शर्मा एवं अन्य सभी महिलाओ ने भक्ति भाव से मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भक्त राकेश खंडेलवाल, अनूप गुप्ता, अनिल कंजोलिया, सुरेश खंडेलवाल एवं एस.एन.विजय आदि सदस्यों ने आयोजन में तन मन धन से सहयोग किया।
(Visited 73 times, 73 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!