Thursday, 12 December, 2024

कोटा के ‘बरसाना’ में मनाया नवरात्रि महोत्सव

न्यूजवेव @ कोटा

एलन परिवार में इस वर्ष नवरात्र महोत्सव सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। एलन निदेशक बृजेश माहेश्वरी के इंद्रविहार स्थित आवास ‘बरसाना‘ पर नवरात्र में पारंपरिक उल्लास के साथ भक्ति गीतों का गुणगान किया। एलन परिवार के सदस्यों, फैकल्टी सदस्यों, एवं भक्तों ने नौ दिवसीय महोत्सव में रोजाना रात्रि में माता दुर्गा की आरती एवं भजनों में भाग लिया।

माँ दुर्गा पर आधारित भक्ति गीतों के संकीर्तन एवं महिलाओं ने गरबा नृत्य के साथ नवरात्रि महोत्सव को सादगी से मनाया। आयोजक श्रीमति जागृति माहेश्वरी ने मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं की आरती करते उन्हें भेंट प्रदान की एवं कोटा आने वाले सभी विद्यार्थियों की परीक्षाओं में अच्छी सफलता के लिये कामना की।


एलन निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि नौ दिवसीय दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत की प्रतीक है। हम सभी भक्तों को जीवन में सदैव सत्य मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को दोपहर 1ः30 बजे मां दुर्गा का विसर्जन कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में पारंपरिक रूप से किया जायेगा।

(Visited 312 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!