न्यूजवेव @ कोटा
शहर में चारों ओर गणपति महोत्सव की धूम है। गणेश मित्र मंडल धार्मिक आस्था के साथ ही समाजसेवा के अनूठे आयोजन भी कर रहे हैं। जिससे प्रेम व भाईचारे संदेश मिल रहा है।
दादाबाड़ी स्थित आपणे श्री सिद्धिविनायक मंदिर पर रविवार को कोटा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर में 86 यूनिट रक्तदान हुआ। मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश गोपलानी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के सहयोग से गणेश महोत्सव पर विशेष आयोजन किये जा रहे हैं।
गणेश महोत्सव पर भाईचारे का संदेश देते हुये रक्तदान शिविर में सभी धर्म के नागरिकों ने रक्तदान किया। मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर समिति सचिव श्याम स्वरूप रोहिड़ा ने बताया कि गणेश महोत्सव पर रोज सुबह 9 बजे आरती में सैकड़ों भक्त आ रहे हैं। क्तदान शिविर में सेवक प्रमोद मीरचंदानी, विमल नेमनानी, चंद्रप्रकाश, अर्जुन जयसिंघानी, कन्हैयालाल सहित मंदिर समिति से जुड़े सैकडों भक्त शामिल हुये।
श्रीसिद्धिविनायक गणपति महोत्सव में 86 यूनिट रक्तदान
(Visited 305 times, 1 visits today)