Thursday, 13 February, 2025

वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिये 100 धावकों ने लगाई 100 किमी दौड़

इंडियन फ्लेग रनर्स की पहल पर देश के 100 धावकों ने 100 तिरंगे लिये 100 किमी की वर्चुअल दौड़ एक साथ पूरी की

न्यूजवेव @ कोटा

इंडियन फ्लेग रनर्स द्वारा आयोजित विश्वस्तरीय वर्चुअल रनिंग स्पर्धा में देशभर के 100 धावकों ने हाथ में तिरंगा लिये 100 किमी की वर्चुअल दौड़ अपने-अपने शहर में पूरी की। इस अनूठी दौड़ के लिये इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नया विश्व रिकार्ड के लिये दावेदारी की गई है। जिसके तहत प्रत्येक प्रतिभागी के रनिंग रिकॉर्ड का सत्यापन कर 2 सप्ताह में विश्व रिकॉर्ड का अधिकृत सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।


इस दौड में राजस्थान से कोटा व बीकानेर से एक-एक धावक ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतिभागी को निर्धारित 20 घंटे में 100किमी की दौड़ पूरा करना अनिवार्य था, जिसे कोटा के अमित चतुर्वेदी लगातार 17 घंटे नंगे पैर दौडते हुये समय से पहले लक्ष्य अर्जित किया।

धावकों ने साथ दौडकर उत्साह बढ़ाया


फिटनेस स्क्वायर रनिंग क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि कडाके की सर्दी में रविवार प्रातः 4 बजे जयपुर गोल्डन से अमित ने तिरंगा लहराते हुये दौड़ प्रारंभ की, जिसमें शहर की 52 वर्षीया महिला धावक अर्चना मंूदडा न े68 किमी साथ दौडते हुये उनका उत्साह बढाया। इस दौड में इस्लाम सलीम ने 22 किमी,राखी शर्मा व गुंजन शर्मा ने 15-15 किमी, डॉ. विक्रांत माथुर व प्रियंका माथुर ने 10 किमी पैदल दौड लगाकर साथ दिया। क्लब के घनश्याम मूंदडा, शालीनी चतुर्वेदी,शालीन मूंदडा, क्षितिज गुप्ता आदि ने भी धावकोें का उत्साह बढाया। सभी प्रतिभागियों ने सीवी गार्डन पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान में कोटा का नाम रोशन करने वाले युवा धावक अमित चतुर्वेदी का अभिनंदन किया।

(Visited 313 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में 15-16 फरवरी को होगी इंटरनेशनल वॉक-ओ-रन 2025

-रजिस्ट्रेशन शुरू,25 लाख के अवार्ड दिए जाएंगे -अगले तीन माह होंगे कई आयोजन, हाफ मैराथन …

error: Content is protected !!