– क्यू.एस.वर्ल्ड रैंकिंग,2019 में आईआईटी, बॉम्बे रैंक-162 व आईआईटी, दिल्ली रैंक-172 पर आई।
– दुनिया के शीर्ष 950 यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड रैकिंग में MIT शीर्ष रैंक पर।
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
क्यू.एस. ग्लोबल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग,2019 में शीर्ष 10 इंस्टीट्यूट में लगातार 7वें वर्ष मास्साचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को सर्वोच्च रैक मिली। इस सर्वे में दुनिया के 84 देशों के 950 यूनिवर्सिटी व प्रीमियर संस्थानों को हायर एजुकेशन के मानदंडों पर परखा गया।
भारत में आईआईटी, बॉम्बे को देश का सर्वश्रेेष्ठ इंस्टीट्यूट होने का गौरव मिला। आईआईटी, बॉम्बे वर्ल्ड रैंकिंग में 17 स्थानों की छलांग लगाते हुए रैंक-162 पर आ गई, जबकि आईआईएसईआर, बैंगलुरू को वर्ल्ड रैंकिंग-170 तथा आईआईटी, दिल्ली को वर्ल्ड रैंकिंग-172 मिली।
इसके अलावा आईआईटी,मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खडगपुर, आईआईटी रूडकी, आईआईटी गोवाहाटी व दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित देश के कुल 9 उच्च शिक्षा संस्थानों को विश्वस्तरीय सूची की 500 रैंक में स्थान मिला।
आईआईटी, बॉम्बे विश्वस्तरीय संस्थान है, जहां 9402 ग्रेजुएट स्टूडेंट्स एवं 876 अनुभवी फैकल्टी हैं। इसे ब्रिक्स रैंकिंग में रैक-9 तथा एशिया में रैंक-32 का दर्जा प्राप्त है। क्यू.एस.ग्लोबल वर्ल्ड रैंकिंग,2019 में आईआइटी बॉम्बे को रैंक-162 पर भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है।
इसी तरह, आईआईटी, दिल्ली में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हायर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट होने से यह इंस्टीट्यूट साइंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अग्रणी है। क्यू.एस.ग्लोबल वर्ल्ड रैंकिंग,2019 में आईआईटी दिल्ली ने गत वर्ष से 13 रैंक की छलांग लगाते हुए रैंक-172 हासिल की। एशिया के प्रीमियर संस्थानों में यह रैंक-41 पर है। संस्थान में 7477 ग्रेजुएट स्टूडेंट्स व 466 अनुभवी फैकल्टी हैं।
QS Globle World Ranking-2019 :
Rank Institute
1. मास्साचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
2. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
3 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
4. केलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
5. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
6. यूनिवर्सिटी ऑफ केम्ब्रिज
7. ETH ज्यूरिच, स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
8. इम्पीरियल कॉलेज, लंदन
9. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
10. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल)