कोचिंग शिक्षकों को जब बांधी राखी तो शिक्षकों ने दिया अच्छी शिक्षा देने का वचन
न्यूजवेव @ कोटा
शिक्षा नगरी कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की निशुल्क क्लासरूम कोचिंग ले रहे 126 विद्यार्थियों ने शिक्षकों को राखी बांधकर अनूठे अंदाज में रक्षा बंधन पर्व मनाया। प्रदेश के विभिन्न गावों व कस्बों से चयनित निर्ध्रन व सामान्य परिवारों के 81 छात्राओं और 45 छात्रों ने एलन संस्थान में कोचिंग शिक्षकों को जब राखी बांधकर मुंह मीठा कराया तो शिक्षकों ने उन्हें अच्छे कॅरिअर के लिये शिक्षा एवं कॅरिअर गाइडेंस देने का संबल दिया।
एल.एन. माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे ‘शिक्षा संबल अभियान’ में निशुल्क कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों ने अनूठे अंदाज में रक्षाबंधन पर्व मनाया। एलन के नया नोहरा स्थित कैम्पस में इस अभियान मे अध्ययनरत सरकारी स्कूलों के हिन्दी माध्यम के 126 विद्यार्थियों के चेहरे उस समय खिल उठे जब शिक्षकों ने भाइयों जैसा स्नेह देकर संकल्प किया कि वे नीट प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने के लिये विद्यार्थियों के साथ कडी मेहनत करेंगे। गरीब परिवारों के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
कोेचिंग विद्यार्थियों ने कहा कि हम भले ही अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर आकर कोटा में पढ़ रहे हैं। लेकिन यहां आकर रक्षाबंधन व अन्य त्यौहारों पर कभी अकेलापन महसूस नहीं हुआ। ऐसा लगता है जैसे वे सब एक बडे़ परिवार का हिस्सा बन गये हैं। जहां शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां उन्हें अच्छी पढाई के साथ हॉस्टल एवं भोजन की सुविधा भी निशुल्क मिल रही है।
कोचिंग शिक्षकों ने कहा कि कोटा में आने वाले हर विद्यार्थी का सपना सच करने के लिये हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। रक्षाबंधन पर्व पर हमने मिलकर इस संकल्प को दोहराया कि 126 परिवारों के बच्चों का यहां से डॉक्टर बनने का सपना साकार हो। परिवार से दूर अपने लक्ष्य की तैयारी कर रहे इन विद्यार्थियों को कोटा में परिवार जैसा माहौल व स्नेह दिया जा रहा है।

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने कोटा में ऐसे मनाया राखी पर्व
(Visited 10 times, 10 visits today)