Tuesday, 5 August, 2025

शाइन इंडिया फाउंडेशन को अंगदान में सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिये राज्यस्तरीय पुरस्कार

15वें राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर सोटो के तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंगदान जागरूकता कार्यक्रम
न्यूजवेव @जयपुर

15वें राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर स्टेट ऑर्गन टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTO) के तत्वावधान में सोमवार को एस एम एस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के नए अकादमिक ब्लॉक में राज्य स्तरीय अंगदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
राज्य चिकित्सा व शिक्षा विभाग के सचिव अमरीश कुमार एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान ने हाडौती में अंगदान के क्षेत्र में विशिष्ट सेवायें दे रही सामाजिक संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन कोटा (Shine India Foundation) के संस्थापक डॉ.कुलवंत गौड़ को सम्मानित किया।
राजस्थान के प्रमुख एनजीओ शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा गत 14 वर्षों से हाड़ौती में अनवरत नेत्रदान, अंगदान और देहदान के मानवीय क्षेत्र में निःशुल्क सेवायें दी जा रही हैं। प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली सामाजिक संस्था के रूप में शाइन इंडिया को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि अमरीश कुमार ने अंगदान जैसे सेवा कार्य की गांव-गांव तक जागरूकता बढ़ाने में एनजीओ शाइन इंडिया द्वारा किए जा रहे नवाचारों को प्रेरक व अनुकरणीय बताया। इस संस्था द्वारा नेत्रदानी परिवारों के घर के बाहर गौरव पट्टिका लगाना, ग्रामीण क्षेत्र में जाकर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा परिवार का सम्मान करवाना, अंगदानी परिवारों को निशुल्क बस यात्रा उपलब्ध करवाने जैसे कार्य किये जा रहे हैं। समारोह में प्रदेश में अंगदानी परिवारों के लिए निःशुल्क निजी बस यात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अंगदान का कार्य क्षेत्र बढ़ाने वाली अग्रिम सामाजिक संस्थाओं व संगठनो को सम्मानित करना है ताकि राजस्थान इस मानवीय सेवा में अलग पहचान बना सके।

(Visited 13 times, 13 visits today)

Check Also

कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 385 करोड़ का दूसरा टेंडर जारी

 दूसरे चरण में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे दोनों …

error: Content is protected !!