Wednesday, 13 August, 2025

राजस्थान दिवस विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने का अवसर – बिरला

सौगात -कोटा में नये एयरपोर्ट और स्किल यूनिवर्सिटी से विकास को मिलेगी नई ऊँचाईयां
न्यूजवेव @ कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान दिवस महोत्सव अपने गौरवशाली इतिहास और समृद्ध परंपराओं के साथ विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने का अवसर है। यह भूमि महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप जैसे वीरों की जन्मस्थली है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में बलिदान दिया लेकिन कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। हमें उनके साहस और स्वाभिमान से प्रेरणा लेकर अपने राज्य को समृद्धि और विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लेना होगा।

शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में प्रदेश की भजनलाल सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान स्किल पॉलिसी, युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना और युवा नीति-2025 प्रदेश के लाखों युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये महत्वपूर्ण कदम हैं। कोटा में 150 करोड़ की लागत से बनने वाली स्किल यूनिवर्सिटी आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनेगी। कोटा में नया एयरपोर्ट, एयरो सिटी, स्पोर्ट्स सिटी, एजुकेशन सिटी और मेडिकल टूरिज्म हब के निर्माण से औद्योगिक और शैक्षणिक क्रांति का नया दौर शुरू होगा। साथ ही, यहां रेलवे नेटवर्क का विकास और 400 करोड़ की अमृत योजना 2.0 के तहत हर घर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

+

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित कोटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, जिससे दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और किसानों को अपने उत्पादों के लिए नए बाजार उपलब्ध होंगे। मुकुंदरा और रामगढ़ टाइगर रिजर्व को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जबकि चंबल में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष बजट प्रावधान किए गए हैं। इससे पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
बिरला ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे राजस्थान के नव निर्माण और आत्मनिर्भरता की दिशा में संकल्प लें। राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से औद्योगीकरण और निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राजस्थान में विकास की अपार संभावनाएँ हैं, और अब समय आ गया है कि हर युवा कौशल विकास और तकनीक का उपयोग कर आत्मनिर्भर बने। राजस्थान दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक विकसित और सशक्त राजस्थान के निर्माण का संकल्प है।

(Visited 50 times, 1 visits today)

Check Also

अलर्ट- इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

राजस्थान पुलिस की चेतावनी: फर्जी ईमेल, SMS और लिंक से रहें दूर  न्यूजवेव @जयपुर राजस्थान …

error: Content is protected !!